साजिश या गंभीर का कोप: क्यों इंडिया A में भी जगह नही बना पा रहे सरफ़राज़ खान

साजिश या गंभीर का कोप: क्यों इंडिया A में भी जगह नही बना पा रहे सरफ़राज़ खान

पिछले साल इसी समय सरफ़राज़ खान ने  भारत में हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरिज में शानदार प्रदर्शन करके चर्चा में थे लेकिन ठीक एक साल बाद वह हाल ही में चुनी गयी इंडिया A टीम में भी जगह बनाने में असफल रहे हैं। चूँकि सरफराज खान मुस्लिम है इसलिए देश के कुछ मुस्लिम नेता कह रहे हैं कि सरफराज खान मुस्लिम होने का दंश झेल रहे हैं। आइये जानते हैं कि सरफराज खान के टीम से बाहर रहने की असली वजह क्या है?

ख़राब प्रदर्शन या सेलेक्टर्स द्वारा नज़रअंदाज 

सरफराज खान ने जब भारतीय टीम में जगह बनाई थी तो उससे पहले उन्होंने घरेलु क्रिकेट में रनों का पहाड़ खड़ा किया था जिसके बल पर उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिली थी। वह बॉर्डर गावस्कर ट्राफी खेलने गयी टीम इंडिया का भी हिस्सा थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद फिर सरफराज खान टेस्ट टीम के साथ नज़र नहीं आये। इंग्लैण्ड खेलने गयी टेस्ट टीम में भी सरफराज खान नही थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ ख़त्म हुई सीरीज में भी सरफराज खान टीम में जगह नही बना पाए थे। 

इंडिया A में भी सरफराज खान को नही मिली जगह 

जब सरफराज को साउथ अफ्रीका A के खिलाफ खेली जाने वाली इंडिया A टीम में भी जगह नही बनी तब उनके टीम से बाहर रहने की खबर जोर पकड़ी। यहाँ तक कि असुवुद्दीन ओवैसी और शमा मोहम्मद जैसे उनके कौम के नेताओं ने कहा कि एक मुस्लिम होने के नाते उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है। लेकिन सच्चाई इससे परे है। 

Goutam Gambhir

सरफराज पर ड्रेसिंग रूम की ख़बरें लीक करने का आरोप 

भारतीय क्रिकेट फैन्स और क्रिकेटरों के बीच सुगबुगाहट है कि कोच गौतम गंभीर सरफराज खान से नाराज चल रहे हैं। इसलिए उनका चयन टीम में नही हो रहा है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यह खबर आई थी कि सरफराज खान ने भारतीय ड्रेसिंग रूम की खबरे मीडिया को लीक की थी और यह बात गौतम गंभीर को पसंद नहीं आई। 
 

हालांकि पिछले एक साल में सरफराज का वैसा प्रदर्शन भी नहीं रहा है जो टीम इंडिया में चुने जाने से पहले था। इस साल रणजी ट्राफी के पहले मैच में जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेलते हुए सरफराज खान ने 42 और 32 रन बनाये। 

यह भी पढ़ें: 

टी20 क्रिकेट में सिर्फ 4 भारतीय बल्लेबाज ही मार पाए पारी की पहली गेंद को छक्का, चौथा नाम चौकाने वाला

पिछले एक साल में भले ही सरफराज के बल्ले से भले ही कोई बड़ी पारी न आई हो लेकिन इस दौरान उन्होंने फिटनेस पर काम किया है। उन्होंने अपना वजन कम किया है। सरफराज खान को टीम में जगह न मिलना इस वजह से भी लोगों को हैरान कर रहा है क्योंकि कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है फिर भी उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल रही है। इसमें सबसे प्रचलित नाम हर्षित राणा का है। कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर उन्हें पसंद करते हैं इसलिए उन्हें टीम में जगह मिल रही है। 

वहीं इस बार आईपीएल में चेन्नई की तरफ से खेलते हुए मशहूर हुए मुंबई के ही आयुष म्हात्रे को इंडिया A में जगह मिली है लेकिन सरफराज को दरकिनार कर दिया गया है। इसलिए कोच और सेलेक्टर्स पर पक्षपात का आरोप लग रहा है।