नीलामी में शामिल हुए 8 बांग्लादेशी खिलाड़ियों में से एक चुने गए मुस्तफिजुर रहमान पर KKR का बड़ा फैसला

मुस्तफिजुर रहमान पर KKR का बड़ा फैसला

बांग्लादेश के क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 के लिए KKR ने 9.20 करोड़ में खरीदा था लेकिन भारत और बांग्लादेश के बीच सम्बन्ध बिगड़ने के बाद भारत में लोग शाहरुख खान को गद्दार बोल रहे हैं, जिससे शाहरुख खान और उनकी टीम इन दिनों विवादों में चल रही हैं। लोगों का कहना है मुस्तफिजुर रहमान को IPL न खेलने दिया जाए 

आइए जानते हैं कि इस लोगो का ,टीम मैनेजमेंट और सरकार का क्या कहना है -

1.BCCI ने KKR को दिया निर्देश 

BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने आईपीएल टीम KKR से बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का आदेश दिया है।

2. क्यों मुस्तफिजुर और KKR सवालों के घेरे में  

इस विवाद की जड़ बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे हमले हैं। पिछले कुछ दिनों में बांग्लादेश के मुस्लिम ने एक हिन्दू लड़के को मार के जला दिया। यही कारण है कि भाजपा और शिवसेना के नेताओं ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों को IPL में लेने पर सवाल खड़े कर दिए। 

3. मुस्तफिजुर सहित 7 बांग्लादेशी खिलाड़ी नीलामी में थे शामिल

 आईपीएल 2026 के लिए हुई मिनी नीलामी में सात बांग्लादेशी खिलाड़ी शामिल थे इन खिलाड़ियों में रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, रकीबुल हसन, मोहम्मद शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान शामिल थे। इनमें से सिर्फ मुस्तफिजुर को KKR ने खरीदा बाकी खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे। 

4.मुस्तफिजुर रहमान के IPL करियर पर एक नजर 

मुस्तफिजुर रहमान ने IPL में डेब्यू 2016 में किया। उन्होंने IPL करियर में 60 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 65 विकेट मिले। मुस्तफिजुर रहमान 2016 से 8 IPL सीजन खेल चुके हैं। इन्होंने केवल 2019 और 2020 के टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था। मुस्तफिजुर रहमान अभी तक 5 टीमों से खेल चुके हैं। इन टीमों में सनराइजर्स हैदराबाद,मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स शामिल हैं।