IPL में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को 0 पर आउट करने वाले टॉप 6 गेंदबाज

Getting a batter out for DUCK most times in IPL in Hindi | IPL में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को 0 पर आउट करने वाले गेंदबाज

T20 कहा जाता है कि बल्लेबाजों का खेल होता है, इसमें गेंदबाजों की मात्र पिटाई होती है। लेकिन कुछ ऐसे भी गेंदबाज है जो अपनी गेंदबाजी से क्रिकेट के इस प्रारूप में भी बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए हैं। IPL में गेंदबाजों की तो हालत बहुत पतली रहती है लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने IPL में शानदार रिकॉर्ड बनाये हैं। आइये ऐसे ही एक रोचक रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं। 


IPL में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को 0 पर आउट करने वाले गेंदबाज (Getting a batter out for DUCK most times in IPL


20 के ओवर के प्रारूप में बल्लेबाज पहली गेंद से ही आकर बल्ला चलाना शुरू कर देता है लेकिन कभी-कभी इस अंदाज के कारण उसे अपना विकेट पहली गेंद पर ही खोना पड़ता है। आज हम ऐसे ही 6 गेंदबाजों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा बार बल्लेबाजों को 0 पर आउट किया है। इन 6 गेंदबाजों में 3 भारतीय तेज गेंदबाज और 3 विदेशी तेज गेंदबाज हैं। 


लसिथ मलिंगा - 36 

Lasith Malinga IPL
 

 


श्रीलंका के करिश्माई गेंदबाज रहे लसिथ मलिंगा ने IPL में अपनी गेंदों से बल्लेबाजों के खूब छक्के छुड़ाए हैं। मुंबई इंडियंस की तरफ से ज्यादा IPL खेलने वाले लसिथ मलिंगा ने  IPL में कुल 122 मैच खेले हैं और इन 122 मैचों में उन्होंने 170 विकेट झटके। इन 170 विकटों में से 36 विकेट ऐसे रहे हैं जिसे उन्होंने बल्लेबाजों को 0 पर आउट करके हासिल किया है। 

भुवनेश्वर कुमार- 29

Bhuvneshwar IPl

सनराइजर्स हैदराबाद के दशकों से प्रमुख तेज गेंदबाज रहे भुवनेश्वर कुमार ने  अब तक IPL में 170 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजों को 29 पर 0 पर आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया है। 


ट्रेंट बोल्ट- 26

Trent Boult ipl

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज और अपनी लेफ्ट आर्म स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों को छकाने वाले ट्रेंट बोल्ट ने IPL में 26 बार बल्लेबाजों को 0 पर आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया है। 


ड्वेन ब्रावो- 24 

Dwene Bravo IPL


वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी रह चुके ड्वेन ब्रावो ने 24 पर बल्लेबाजों को 0 पर आउट किया है। 

उमेश यादव - 23 

Umesh Yadav IPL

IPL में बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट करने के टॉप 6 गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवां नाम उमेश यादव का आता है। उमेश यादव ने अब तक 23 बल्लेबाजों को 0 पर आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया है। 


प्रवीण कुमार - 21 

Praveen Kumar IPL

स्विंग कुमार के नाम से मशहूर रहे प्रवीण कुमार ने IPL में 21 बार बल्लेबाजों को खाता ही नहीं खोलने दिया और बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

 
टॉप 6 स्पिनर जिन्होंने बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा बार खाता नहीं खोलने दिया 

इस लिस्ट में पहला नाम रविचंद्रन आश्विन का आता है। आश्विन ने IPL में 20 बार बल्लेबाजों को 0 पर आउट किया है। 

READ ALSO: 

मुंबई इंडियंस लगातार 3 IPL सीज़न में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाली पहली टीम बनी

स्पिनर की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमित मिश्रा आते हैं। अमित मिश्रा ने 17 बार IPL में बल्लेबाजों को 0 पर आउट किया है। 


तीसरे नम्बर पर हरभजन सिंह का नाम आता है। हरभजन सिंह ने 16 पर बल्लेबाजों को 0 पर आउट किया है। 


चौथे नम्बर पर यजुवेंद्र चहल का नाम आता है। चहल ने 14 बार बल्लेबाजों को खाता नहीं खोलने दिया है। 


पांचवें नंबर पर सुनील नरेन् का नाम आता है। नरेन् ने 13 बार बल्लेबाजों को 0 पर आउट किया है। 


छठे नमबर पर कुलदीप यादव का नाम आता है। कुलदीप यादव ने 11 बार बल्लेबाजों को IPL में 0 पर आउट किया है।