एक भारतीय क्रिकेटर जो नज़र आ चुका है '“India's got latent” में

cricketer who appeared on Samay Raina ndia's got latent YouTube show

यूट्यूब शो '“India's got latent” इस समय काफी चर्चा में है। दरअसल हुआ यूँ कि  इस शो के हाल ही में रिलीज हुए एपिसोड में मशहूर पाडकास्ट होस्ट करने वाले शख्स रणवीर अलाहबदिया ने कुछ ऐसे कमेन्ट किये जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। लोग अब इस शो को बंद करने और अभियक्ति की आजादी को सीमित करने का आग्रह कर रहे हैं क्योंकि लोगों का मानना है अभियक्ति की आजादी के नाम पर लोग सोशल मीडिया पर कामेडी के नाम पर अश्लीलता फैला रहे हैं। 

इस शो के विवादों में आने से पहले भारत का एक क्रिकेटर भी इसके जज के पैनल में आ चुका है। आइये जानते हैं कि कौन है वह वर्तमान क्रिकेटर जो “India's got latent” में आ चुका है। 


युजुवेंद्र चहल 

इस समय युजुवेंद्र चहल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। न तो उनकी जगह वनडे टीम में बन रही है और न ही टी20 टीम में उनकी जगह बन रही है। उनकी पर्सनल लाइफ भी डांवाडोल चल रही है। उनकी अपनी पत्नी से भी तलाक की ख़बरें आ रही है। लगभग नम्बर 2024 में युजुवेंद्र चहल “India's got latent” में जज पैनल के रूप में नज़र आये थे। 

गालियों की वजह से विवादों में रहा है “India's got latent”


गौरतलब है कि “India's got latent” शो में डार्क कामेडी की जाती है। जिसमें डबल मीनिंग जोक्स और गालियों का खुलेआम इस्तेमाल होता है। अब जब इस शो की कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो तमाम शक्सियतों ने इस शो को बंद करने का आह्वान किया। 

यह भी पढ़ें: 

शतक जड़कर टीम को सबसे ज्यादा जीत दिलाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, टॉप 3 में 3 भारतीय 

इस शो में आने के लिए चहल झेल चुके हैं आलोचना 


यूजी चहल जब इस शो में नज़र आये तो कई फैन्स ने चहल को लताड़ते हुए सोशल पर लिखा था कि चहल को अपनी गेंदबाजी पर काम करना चाहिए न कि ऐसे फूहड़ शो पर जाकर जज पैनल के रूप में बैठना चाहिए। 

युजवेंद्र चहल के साथ जजिंग पैनल में डिजिटल दुनिया की कुछ जानी-मानी हस्तियाँ भी शामिल थीं। चहल के अलावा  के मशहूर यूट्यूबर पूरव झा और कॉमेडियन निशांत तंवर भी थे। कुछ क्रिकेट फैन्स को चहल का इस शो में जाना पसंद नही आया था तो कुछ ने यह कहकर चहल का सपोर्ट किया कि क्रिकेट के बाहर भी एक क्रिकेटर की ज़िन्दगी होती है उसे अपनी ज़िन्दगी को एन्जॉय करना चाहिए। 

यह भी पढ़ें: 

रोहित शर्मा ने कप्तानी में बनाया ऐसा रिकॉर्ड, धोनी, पोंटिंग और इयोन मोर्गन हुए पीछे 


चहल को अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हुए लगभग दो साल हो गया है। भारत के लिए उनका आखिरी मैच अगस्त 2023 में था। हालांकि वह टीम का हिस्सा बने रहे, लेकिन उन्हें टी20 विश्व कप सहित मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया था। चहल इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरिज और चैम्पियंस ट्राफी में भी नही चुने गए हैं।