क्रिकेट इतिहास में वैसे तो महान तेजबांज रहे हैं जिन्होंने गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए हैं और विकेट झटके हैं। बहुत सारे महान गेंदबाज़ हैं जिन्होंने अपने करियर में बहुत सारे विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने बहुत सारी गलतियाँ भी की है मसलन उन्होंने कभी न कभी नो बॉल या वाइड बॉल जरूर डाली है। आज हम आपको 10 ऐसे गेंदबाजों के बारें में बताएँगे जिन्होंने एक या दो मैच में नहीं बल्कि अपने पूरे करियर में कभी वाइड बॉल नहीं डाली है। आइये इन 10 गेंदबाजों के बारें में जानते हैं।
Bowlers Who Never Bowled A Wide Ball In International Cricket
cricket bowling facts and records
10- फ्रेड ट्रूमैन
इंग्लैंड के गेंदबाज फ्रेड ट्रूमैन ने 1949 से 1969 तक क्रिकेट खेला। और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने करियर के दौरान कभी भी वाइड गेंद नहीं डाली। उन्होंने इंग्लैण्ड के लिए 67 टेस्ट मैच खेले हैं और 307 विकेट अपने नाम किए हैं। लेकिन इस गेंदबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में एक भी वाइड गेंद नहीं फेंकी है। फ्रेड ने 67 टेस्ट मैचों में कुल 15178 गेंदें फेंकी हैं।
9- बॉब विलिस
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बॉब विलिस ने 1971 से 1984 तक इंग्लैण्ड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 90 टेस्ट मैच खेले और 325 विकेट लिए। उन्होंने इस दौरान एक भी वाइड गेंद नही फेंकी।
8- डेनिस लिली
डेनिस लिली ऑस्ट्रेलिया के महानतम तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में एक भी वाइड गेंद नहीं की है। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 70 टेस्ट मैच और 63 एकदिवसीय मैच खेले हैं। अगर उनके विकेटों की बात करें तो लिली ने टेस्ट में 355 और वनडे में 103 विकेट लिए हैं।
7- इयान बॉथम
इयान बॉथम ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में एक भी वाइड गेंद नहीं फेंकी है। उन्हें एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में जाना जाता है। उन्होंने अपने नाम एक और रिकॉर्ड भी दर्ज किया है। उनके नाम एक टेस्ट मैच में शतक और 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 102 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 383 विकेट दर्ज किए हैं। इसके अलावा उन्होंने116 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 145 विकेट लिए हैं लेकिन इस दौरान उन्होंने एक भी गेंद वाइड नही की है।
6- डेरेक अंडरवुड
इंग्लैंड के डेरेक अंडरवुड ने अपने करियर में 86 टेस्ट मैच और 26 वनडे खेले हैं। आपको बता दें कि उन्होंने टेस्ट में 297 और वनडे में 32 विकेट लिए हैं। डेरेक ने टेस्ट में कुल 21862 गेंदें और वनडे में 1278 गेंदें फेंकी हैं। लेकिन एक भी वाइड गेंद उनके द्वारा इस दौरान नहीं फेंकी गई है।
5- क्लैरी ग्रोमेट
क्लैरी ग्रोमेट ने अपने करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में की थी, लेकिन उनका जन्म न्यूजीलैंड में हुआ था। क्लेरी ने 37 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 216 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 37 टेस्ट मैचों में 14513 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें उन्होंने एक भी वाइड गेंद नहीं डाली है।
4- रिचर्ड हेडली
न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली महान खिलाड़ियों में से एक हैं। रिचर्ड ने 17 साल तक न्यूजीलैंड के लिए मैच खेले और इन सालों में उन्होंने 86 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 431 विकेट अपने नाम किए हैं। रिचर्ड के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 115 वनडे मैच खेले हैं और 158 विकेट लिए हैं। टेस्ट मैच में उन्होंने 21918 गेंदें फेंकी, जबकि वनडे में उन्होंने 6182 गेंदें फेंकी, लेकिन कभी भी अपने करियर में एक भी वाइड गेंद नहीं फेंकी है।
3- इमरान खान
इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और वर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हैं। इमरान ने अपने करियर में 88 टेस्ट और 175 वनडे खेले और इस दौरान क्रमश: 362 और 182 विकेट लिए। इमरान ने अपने करियर में एक भी गेंद वाइड नहीं डाली।
2- गैरी सोबर्स
गैरी सोबर्स वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज हैं। इस गेंदबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में एक भी वाइड गेंद नहीं फेंकी है। उन्होंने अपने करियर में 93 टेस्ट और एक वनडे खेला और कुल 20660 गेंदें फेंकी और उन्होंने कभी भी वाइड गेंदबाजी नहीं की।
READ ALSO: IPL Coaches salary: जाने सभी 8 टीमो के कोच की हर साल की सैलरी
1- लांस गिब्स
लांस गिब्स वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हैं। गिब्स ने 79 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मैच खेले हैं और इस दौरान एक भी वाइड गेंद नहीं फेंकी है। लांस गिब्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर हैं। उन्होंने अपने करियर में 309 विकेट लिए हैं। 1953 से 1975 तक लांस ने वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेला।