भारत में क्रिकेट को जितना पसंद किया जाता है उतना शायद ही किसी खेल को पसंद किया जाता हो। क्रिकेट को भारत में धर्म की तरह मानते हैं। असली क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट माना जाता है। भारतीय टीम इस समय टेस्ट में नंबर 1 है। आज हम आपको बताएंगे कि टेस्ट क्रिकेट दुनिया के किन 4 ग्राउंड पर ज्यादा खेला गया है। भले ही भारत में क्रिकेट कितना ही फेमस हो लेकिन इन 5 ग्राउंड में से भारत का कोई ग्राउंड नहीं है।
आइये जानते हैं कि किन 4 मैदानों ने सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी की है।
1- लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड
क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले 'लॉर्ड्स' ने टेस्ट क्रिकेट की सबसे ज्यादा मेजबानी की है। 136 साल के इतिहास में लॉर्ड्स में अब तक कुल 139 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। यहाँ पर पहला मुकाबला 1884 में 21-23 जुलाई के दौरान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। इस ग्राउंड में 30,000 दर्शक मैच देख सकते हैं। यह क्रिकेट ग्राउंड लंदन में है।
2- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
अगर लॉर्ड्स इंगलैंड का क्रिकेट का मक्का है तो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट का मक्का है। यह दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेट ग्राउंड में से एक गिना जाता है। अब तक इस मैदान पर 112 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। यहाँ पर पहला टेस्ट मैच 1877 में Mar 15-19 के दौरान खेला गया था। पहले इस ग्राउंड में 1 लाख 25 हज़ार लोग मैच देख सकते थे लेकिन अब इसकी क्षमता 90,000 है।
3- सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
ऑस्ट्रेलिया का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा टेस्ट मैच होस्ट करने वाला क्रिकेट ग्राउंड है। यहाँ पर 17–21 February के बीच 1882 में पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इस मैदान पर अब तक कुल 109 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं।
4- ओवल क्रिकेट ग्राउंड
सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट होस्ट करने के मामलें में ओवल क्रिकेट का नंबर चौथे नम्बर पर आता है। यह मैदान इंग्लैंड में है। इस मैदान पर अब तक कुल 102 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। यहाँ पर पहला मैच 1880 में सितम्बर महीने में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। यहाँ पर पहला वनडे इंगलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 7 सितंबर को 1977 में खेला गया था।
यह भी पढ़ें: Interesting Facts: जानिये क्या होता है ग्रैंड स्लैम, टेनिस टूर्नामेंट्स का इतिहास