5 ऐसे धुरंधर बल्लेबाज़ जो T20 World Cup में सबसे ज्यादा बार 0 पर हुए हैं ऑउट

आज उन 5  बल्लेबाज़ों के बारें में बात करेंगे जो T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा बार 0 पर ऑउट हुए हैं। इस लिस्ट में सभी धुरंधर बल्लेबाज़ हैं।

टी -20 क्रिकेट ने बड़े स्तर पर क्रिकेट में रोमांच पैदा कर दिया है। कई क्रिकेट न देखने वाले लोग भी आज T20 क्रिकेट को देखते हैं। जिस तरह से वनडे विश्वकप हर 4 साल बाद होता है उस तरह से T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं होता है। यह कभी 2 साल में होता है तो कभी 4 साल में। 

T20 क्रिकेट पहली गेंद से ही छक्के चौके लगने शुरू हो जाते है इस दौरान कभी-कभी बल्लेबाज़ पहली गेंद पर ही ऑउट हो जाते है। फिलहाल आज उन 5  बल्लेबाज़ों के बारें में बात करेंगे जो T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा बार 0 पर ऑउट हुए हैं। इस लिस्ट में सभी धुरंधर बल्लेबाज़ हैं। आइये इस बारें में विस्तार से जानते हैं। 

1-  शाहिद अफरीदी

afridi

अपने छक्के जड़ने की काबिलियत के लिए मशहूर शाहिद अफरीदी के पास T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड है। अफरीदी की गिनती उन सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में की जाती है जिन्होंने अपने हिटिंग से गेंदबाज़ों के जहन में खौफ पैदा किया है। वह अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की सिर्फ दूसरी पारी में बनाए गए 37 गेंदों पर वनडे में शतक बनाया है। शाहिद अफरीदी आगे चलकर सबसे महान पाकिस्तानी ऑलराउंडर बने।

अफरीदी ने T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 34 मैच खेले हैं। इस दौरान वह 5 बार 0 पर आउट हुए हैं। T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 34 मैचों में शाहिद अफरीदी ने 18.82 की औसत से 546 रन बनाए। वह टी 20 क्रिकेट के लिए अनुकूल बल्लेबाज़ थे क्योंकि उनका स्ट्राइक रेट 143.23 था।

2- तिलकरत्ने दिलशान

Dilshan

श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ तिलकरत्ने दिलशान को श्रीलंका का वीरेंद्र सहवाग कहा जाता है। क्योंकि वह भी पारी की शुरुआत में चौके मारने के लिए जाने जाते थे। 

दिलशान ने टी 20 विश्व कप करियर में भी शानदार प्रदर्शन किया। 35 मैचों में, दिलशान ने 34 बार बल्लेबाजी की जिसमें वह 30.93 की औसत से 897 रन बनाने में सफल रहे। दिलशान टी 20 विश्व कप में सबसे अधिक बार 0 पर आउट होने के रिकॉर्ड में सूची में दूसरे स्थान पर हैं। दिलशान भी पांच मौकों पर अफरीदी की तरह 0 पर आउट हुए। 

3- लेंडल सिमंस

Lendol Simmons

वेस्टइंडीज टी 20 टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ में से एक  लेंडल सिमंस हमेशा T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करते आये हैं।  उन्होंने टी 20 विश्व कप में अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.09 की औसत और 29.09 की स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है।

12 मैचों के दौरान वह 4 बार 0 पर आउट हुए हैं। इस तरह सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने की सूची में लेंडल सिमंस तीसरे स्थान पर हैं।

4- सनत जयसूर्या

Jaysurya

सनथ जयसूर्या श्रीलंका क्रिकेट में सबसे बड़े मैच विजेता के रूप में गिने जाते है। जयसूर्या अपने टी 20 विश्व कप करियर में चार बार शून्य पर आउट हुए हैं और इस तरह सूची में चौथे स्थान पर हैं।

उन्होंने अपने टी 20 विश्व कप करियर में 18 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 21.62 और 121.40 के औसत और स्ट्राइक रेट के साथ 346 रन बनाए हैं।

5- ल्यूक राइट

Luke Wright

इंग्लैंड के ऑलराउंडर ल्यूक राइट अपनी हिटिंग के लिए जाने जाते थे। उन्होंने T20 विश्व कप के 2007 और 2012 के संस्करणों के बीच 22 मैच खेले और 25.82 की औसत से 439 रन बनाए। टी 20 विश्व कप में खेले 22 मैचों में ल्यूक राइट 4 बार 0 पर आउट हुए। 

यह भी पढ़ें: 11 साल की उम्र में खो दी थी दोनों बाहें, आज हैं राष्ट्रीय स्तर के स्केटर