2018-19 BCCI Awards: बुमराह, पुजारा, मयंक अग्रवाल और नितीश राणा BCCI अवार्ड से सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2018-19 साल के लिए अवार्ड दिया. इस  साल जसप्रीत बुमराह पाली उमरीगर के अवार्ड से नवाजे गए।  

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2018-19 साल के लिए अवार्ड की घोषणा 12 जनवरी को की। इस  साल जसप्रीत बुमराह पाली उमरीगर के अवार्ड से नवाजे गए।  

बुमराह 2018-19 सत्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के लिए दिलीप सरदेसाई सम्मान से सम्मानित होने के अलावा प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर पुरस्कार से भी सम्मानित हुए। 

आपको बता दें कि पाली उमरीगर पुरस्कार को पुरुषों की क्रिकेट श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर को प्रदान किया जाता है। इस पुरुस्कार में एक प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और  15 लाख रुपये दिया जाता है।।

दिलीप सरदेसाई पुरस्कार को टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले और सबसे अधिक रन बनाने वाले, दोनों के लिए प्रदान किया जाता है। बुमराह ने छह मैचों में तीन बार पांच विकेट लेने के साथ 34 विकेट लिए।

बल्लेबाज़ी में दिलीप सरदेसाई अवार्ड सौराष्ट्र के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को 8 मैचों में 52.07 के औसत से 677 रन बनाने के लिए दिया गया। पुजारा ने तीन शतक और दो अर्धशतक के लिए चुना गया। 

बुमराह एक समय टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज़ थे लेकिन चोट के कारण वह पिछली कुछ सीरीज में नहीं खेल पाए जिसकी वजह से नंबर 1 की रैंकिंग से खिसक गए। 

Jasprit Bumrah

महिलाओं में पाली उमरीगर अवार्ड लेग स्पिनर की पूनम यादव को मिला। पूनम यादव को हाल ही में अर्जुन पुरस्कार मिला है।

भारत के पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत और अंजुम चोपड़ा को क्रमशः पुरषों और महिलाओं के लिए कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और बीसीसीआई लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया।

2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ शानदार डेब्यू करने वाले  मयंक अग्रवाल को पुरुषों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू अवार्ड मिला।जबकि महिलाओं में यह अवार्ड15 वर्षीय शैफाली वर्मा को मिला।

मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे को रणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के लिए लाला अमरनाथ पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि दिल्ली के नितीश राणा को घरेलु क्रिकेट के सीमित ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर का लाला अमरनाथ का अवार्ड दिया गया। 

वहीं महिलाओं में भारतीय टीम मध्य क्रम की बल्लेबाज दीप्ति शर्मा को वरिष्ठ घरेलू सर्किट में सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के लिए जगमोहन डालमिया ट्रॉफी मिली, जबकि शेफाली वर्मा को जूनियर वर्ग में इसी अवार्ड के लिए चुना गया।

वीरेंद्र शर्मा को घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुना गया, जबकि विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन को रणजी ट्रॉफी जीतने के लिए घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार दिया गया।

BCCI Awards

BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, "BCCI अवार्ड्स सभी उम्र के बेहतरीन ऑन-फील्ड प्रदर्शन को पहचानने का हमारा तरीका है और हमारे दिग्गजों को सम्मान करने का यह तरीका है।"


MADHAVRAO SCINDIA AWARD - 2018-19 में रणजी ट्रॉफी में सबसे रन बनाने वाले खिलाडी: मिलिंद कुमार

MADHAVRAO SCINDIA AWARD - 2018-19 में रणजी ट्रॉफी में सबसे रन बनाने वाले खिलाडी: आशुतोष अमन

M.A. CHIDAMBARAM ट्रॉफी - सबसे ज्यादा रन  बनाने वाले(U23) COL। C K NAYUDU TROPHY IN 2018-19: मनन हिंगराजिया

M.A. CHIDAMBARAM TROPHY - सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ (U23) COL। C K NAYUDU TROPHY IN 2018-19: सिदक सिंह

यह भी पढ़ें: 2019 वर्ल्ड कप में NZ के खिलाफ रनऑउट से बचने के लिए डाइव न लगाने का धोनी को आज भी है पछतावा
 

M.A. CHIDAMBARAM TROPHY - 2018-19 में सबसे ज्यादा रन (U19) कूच बिहार ट्रॉफी: वाथसल गोविंद

M.A. CHIDAMBARAM TROPHY - 2018-19 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले (U19) कूच बिहार ट्रॉफी: अपूर्वा आनंद

JAGMOHAN DALMIYA ट्रॉफी - 2018-19 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले  (U16) VIJAY MERCHANT ट्रॉफी: आर्यन हुड्डा

JAGMOHAN DALMIYA TROPHY - 2018-19 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले (U16) VIJAY MERCHANT TROPHY: अभिषेक यादव

यह अवार्ड मुंबई स्थित BCCI ऑफिस में दिया गया.