WPL 2026: स्मृति मांधना शर्मनाक कप्तानी रिकॉर्ड टूटने से बचा, मेग लैनिंग को मिली राहत

Smriti Mandhana and the most embarrassing captaincy record in the WPL.

WPL इतिहास में हरमनप्रीत कौर के बाद भले ही सबसे सफल कप्तान होंगी स्मृति मांधना ट्रॉफी जीतने के मामले में। लेकिन स्मृति मांधना के नाम सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड भी है। जो कोई और कप्तान नहीं चाहेगा।

 आइए जानते हैं कि कौन-सा शर्मनाक रिकॉर्ड स्मृति के नाम है -

WPL में कप्तान के तौर पर लगातार सबसे ज्यादा हार 

स्मृति मांधना -: WPL के पहले सीजन 2023 में RCB की कप्तानी करती हुई स्मृति ने टीम की कमान संभाली थी। स्मृति ने WPL में कप्तानी करते हुए ही शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्मृति 2023 के सीजन में लगातार 5 मैच हार गई थी।

 सीजन के लगातार 5 मैच (दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस,गुजरात जाइंट, यूपी वॉरियर्स,फिर दिल्ली कैपिटल्स) से लगातार 5 मैच हारने के बाद आखिरकार यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच जीतकर हार का सिलसिला खत्म हुआ।

बेथ मूनी-: बेथ मूनी 2023 और 2024 में मिलाकर लगातार 5 मैच हार कर स्मृति मांधना की बराबरी की थी। 2023 से हारते हुए बेथ मूनी ने 2024 में RCB के खिलाफ अपना हार का सिलसिला खत्म किया।

 RCB के खिलाफ बेथ मूनी ने कप्तानी पारी खेलते हुए 85 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई,और हार के सिलसिले को खत्म किया।

मेग लैनिंग-: मेग लैनिंग ने दिल्ली कैपिटल्स को लगातार तीन सीजन में अपनी कप्तानी में टीम को फाइनल ले गई है, लेकिन फाइनल में जीत का स्वाद नहीं ले पाई। इतनी सफल कप्तान होने के बाद इनका इस शर्मनाक लिस्ट में शामिल है 

लेकिन मेग लैनिंग स्मृति मांधना और बेथ मूनी के रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर पाई और शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट में जुड़ने से बच गई। मेग लैनिंग का हार का सिलसिल पिछले साल WPL फाइनल में मुंबई इंडियंस से शुरू हुआ था।

मेग लैनिंग इस सीजन यूपी वॉरियर्स की कप्तानी कर रही है तो इस सीजन उनको लगातार 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन 15 जनवरी को मुंबई इंडियंस को हराकर अपना हार का सिलसिला खत्म किया।

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए लगातार इन्होंने अपने टीम को फाइनल में ले गई । लेकिन तीनों बार हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस बार नई टीम की कमान संभालते हुए क्या वह अपने नई टीम को फाइनल में ले जा सकती है? यह देखना दिलचस्प होगा।