वनडे क्रिकेट विश्व कप इस बार भारत में खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट फैन्स को उम्मीदें हैं अबकी बार मेजबानी में भारत में 2011 के बार फिर से एक बार वनडे वर्ल्ड कप जीत पायेगा। अगर भारतीय टीम ऐसा करने में कामयाब होती है टो यह तीसरी बार होगा जब भारत वर्ल्ड कप जीतेगा। वैसे भी भारत पिछले 10 साल से कई बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में हार रहा है। फैन्स इस बार उम्मीद लगा रहे हैं कि टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप के 10 साल के सूखे को ख़त्म करेगी।
वैसे तो भले ही भारत वर्ल्ड कप ज्यादा नहीं जीत पाया है लेकिन बात जब वर्ल्ड कप से सम्बंधित रिकॉर्ड की आती है तो उसमे भारतीय खिलाडियों का दबदबा रहता है। आज हम इस आर्टिकल में वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में जानेंगे।
5- एबी डिविलियर्स (2007 - 2015)
साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबीडिविलियर्स ने अपने करियर में 3 वर्ल्ड कप खेले लेकिन इन तीनों वर्ल्ड कप में वह अपनी टीम साउथ अफ्रीका के सर से चोकर्स का धब्बा नही हटा पाए। हालांकि वर्ल्ड कप में जब भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की बात होती है तो उसमे एबी डिविलियर्स का नाम 5वें नम्बर पर आता है।
बता दें कि डिविलियर्स ने वनडे वर्ल्ड कप में कुल 23 मैच खेलें हैं जिनमे से उन्होंने 1,207 रन बनाये हैं।
4- ब्रायन लारा (1992-2007)
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा का नाम पर वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में चौथे नम्बर पर आता है। वनडे विश्व कप में लारा ने कुल 34 मैच खेले हैं और इनमे उन्होंने कुल 1,225 रन बनाए हैं।
3- कुमार संगकारा (2003-2015)
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में कुमार संगकारा का नाम तीसरे नंबर पर आता है। संगकारा ने अपने करियर में कुल 4 वर्ल्ड कप खेले। इनमे से उन्होंने 37 मैचों में कुल 1,532 रन बनाये। 2003 के विश्व कप में 10 मैचों में 368 रन, 2007 विश्व कप के 11 मैचों में 499 रन, 2011 क्रिकेट विश्व कप के 9 मैचों में 465 रन और 2015 क्रिकेट विश्व कप के 7 मैचों में 541 रन उन्होंने बनाये।
2- रिकी पोंटिंग (1996-2011)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में से एक रिकी पोंटिंग का एक वनडे विश्व कप में प्रभावशाली रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने अपने करियर में 5 वनडे वर्ल्ड कप खेले और ऑस्ट्रेलियाई टीम को इनमे से 4 में ख़िताब जिताया।
वनडे वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में उनका दूसरा नम्बर आता है। पोंटिंग ने 46 वर्ल्ड कप मैचों में कुल 1,743 रन बनाये हैं।
1- सचिन तेंदुलकर (1992-2011)
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाये हैं। सचिन ने अपने करियर में कुल 6 वर्ल्ड कप खेले। इस दौरान उन्होंने कुल 45 मैच खेले और 44 पारियों में बल्लेबाजी की। सचिन ने वनडे वर्ल्ड कप में कुल 2278 रन बनाए हैं। वनडे विश्व कप में सचिन तेंदुलकर ने अपने पहले 1992 विश्व कप के 9 मैचों में 283 रन, 1996 में अपने दूसरे क्रिकेट विश्व कप की 7 मैचों में 523 रन, 1999 क्रिकेट विश्व कप के 8 मैचों में 253 रन, 2003 क्रिकेट विश्व कप के 11 मैचों में 673 रन, 2011 के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के 9 मैचों में 482 रन बनाये।