IPL 2022: interesting facts and stats in Hindi
क्या आपको IPL 2022 में कोई ऐसा खिलाड़ी याद आ रहा है जिसने अपनी टीम के लिए सभी मैच खेलो हो यहाँ तक की आईपीएल फाइनल भी लेकिन बैटिंग करने एक बार भी मौका न मिला हो। शायद आप इस बारे में न जानते हो। लेकिन इस बार आईपीएल में ऐसा हुआ है कि एक खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए सभी मैच खेलें लेकिन उसे एक बार भी बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।आइये आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएँगे जिसने IPL 2022 में अपनी टीम के लिए सभी मैच खेलें लेकिन एक बार भी बैटिंग के लिए पिच पे नहीं आया। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
गुजरात टाइटंस का यह खिलाड़ी पूरे सीजन में एक बार भी नहीं आया बैटिंग करने
गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस ने IPL 2022 का खिताब जीता है। वहीँ गुजरात टाइटंस का एक ऐसा भी खिलाड़ी है जो टीम के लिए सभी 16 मैच खेलें लेकिन एक बार भी बैटिंग के लिए पिच पर नहीं आया। यह खिलाड़ी एक गेंदबाज है और यह खिलाड़ी भारत का है। भारत का यह एक प्रमुख गेंदबाज माना जाता है।
इनकी स्विंग होती गेंदों को स्टीव स्मिथ और जॉय रूट भी नहीं खेल पाते हैं। भारतीय टेस्ट टीम में यह एक स्थायी तेज गेंदबाज हैं। वहीँ यह लम्बे-लम्बे छक्के भी मार लेते हैं। भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए इन्होने अपनी बल्लेबाजी के जौहर दिखाएँ हैं।
मोहम्मद शमी एक बार भी पूरे IPL 2022 में नहीं आये बैटिंग करने
Mohammed Shami is the first cricketer to play all matches of an IPL season without coming to bat.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) May 31, 2022
Did not bat in all the 16 matches of Gujarat Titans in IPL 2022.
मोहम्मद शमी ने गुजरात टाइटंस के लिए शुरू से लेकर आखिरी के सभी मैच 16 मैच खेलें लेकिन एक बार भी उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। गुजरात की टीम की मजबूत बैटिंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके पुछल्ले बल्लेबाजों को बैटिंग के लिए आना ही नहीं पड़ा। यही कारण है कि उनकी टीम ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें:
रजत पाटीदार: परिवार वाले कराना चाहते थे बिजनेस, पर क्रिकेट था पहला प्यार
मोहम्मद शमी पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल सीजन के सभी मैच खेलें लेकिन एक बार भी बैटिंग करने नहीं आये।
गुजरात टाइटंस: IPL 2022 में सबसे कम छक्के लगाने वाली टीम बनी आईपीएल चैम्पियन
ऐसा पहली बार आईपीएल में हुआ है कि आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम की तरफ से सबसे कम छक्के लगे हैं।
This is the first time the title-winning team had the fewest sixes in an IPL season.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) May 31, 2022
Gujarat Titans hit 79 sixes in this season, the lowest of all ten teams.#IPL2022
पूरे IPL 2022 के सीजन में गुजरात की तरफ से कुल 79 छक्के लगे। सभी 10 आईपीएल टीमों के मुकाबलें छक्कों की यह संख्या सबसे कम थी। बावजूद इसके गुजरात की टीम ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया।
पर्पल कैप जीतने वाले स्पिनर
आईपीएल के अब तक कुल 15 सीजन हो चुके हैं। इन 15 सीजन में केवल 3 बार ही स्पिनर को पर्पल कैप हाथ लगी है।
Spinners to win Purple Cap:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) May 30, 2022
Pragyan Ojha in 2010
Imran Tahir in 2019
Yuzvendra Chahal in 2022#IPL2022
पहली बार सन्न 2010 में प्रज्ञान ओझा ने पर्पल कैप जीता था।
दूसरी बार इमरान ताहिर सन्न 2019 में पर्पल कैप जीता था।
वहीँ तीसरी बार सन्न 2022 में युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप जीता।