भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मैचों का शेड्यूल, Venue, Date and Time

भारत के टी20 वर्ल्ड कप के मैचों के शेड्यूल (Team India schedule in T20 world cup 2022) के बारे में

Team India T20 world cup 2022 match details, Venue, Date and Time in Hindi

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियां जोरो पर है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी हैं। वहीं भारतीय टीम का पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ है। पिछले साल 2021 में जो टी20 वर्ल्ड कप हुआ था उसमे भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारत बाहर हो गया था। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से भारत के टी20 वर्ल्ड  कप के मैचों के शेड्यूल (Team India schedule in T20 world cup 2022) के बारे में बात करेंगे। 


इस साल भी भारत मेगा इवेंट के अपने पहले मैच में 23 अक्टूबर, रविवार को कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ फिर से भिड़ेगा। मुकाबला देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत पाकिस्तान से अपनी पिछली हार का बदला ले पाता है कि नहीं। 

भारत टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप 2 में है। इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश है। इस ग्रुप में दो टीमे पहले राउंड के बाद शामिल होंगी। 
 

टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मैचों की डिटेल्स (t20 world cup india matches 2022)


23 अक्टूबर - रविवार - भारत vs पाकिस्तान- 1:30 PM (IST)-  मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न 
27 अक्टूबर - गुरुवार - भारत vs TBA -  12:30 PM (IST)- सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी 
 
30 अक्टूबर- रविवार -  भारत vs दक्षिण अफ्रीका- शाम 4:30 (IST) बजे-  पर्थ स्टेडियम, पर्थ 
2 नवंबर-  बुधवार -  भारत vs बांग्लादेश - 1:30 (IST) अपराह्न-  एडिलेड ओवल, एडिलेड
6 नवम्बर - रविवार - भारत vs TBA  दोपहर 1:30 बजे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न

 

टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2022  की टीम स्क्वाड (Team India T20 World Cup Squad)

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

रिजर्व खिलाड़ी 

मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर
 

बुमराह की कमी खलेगी भारत को 


जसप्रीत बुमराह के वर्ल्ड कप से बाहर होने से भारत को बड़ा झटका लगा है. बुमराह को डेथ ओवर स्पेसिलिस्ट के रूप में जाना जाता है और उनके न रहने पर भारतीय टीम प्रभावित होगी।

यह भी पढ़ें: 


टी20 वर्ल्ड कप 2022 का नियम 

8 टीमों ने सीधे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के क्वालीफाई किया है, जबकि चार टीमें टूर्नामेंट के पहले दौर में खेलने के बाद आगे बढ़ेंगी। राउंड 1 में आठ टीमें हैं जो सुपर 12 राउंड में दो स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। इसका मतलब यह हुआ कि एक ग्रुप में 6 टीमें होंगी। 


नामीबिया, श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और नीदरलैंड टी20 विश्व कप के पहले दौर में खेलेंगी।