आईपीएल 2025: इन मैदानों पर फ्लॉप साबित हुए ये दिग्गज बल्लेबाज़, जानिए किसका कहां रहा सबसे खराब औसत

जब स्टार खिलाड़ियों के लिए होम ग्राउंड बना सिरदर्द, रन बनाने में हुए नाकाम

आईपीएल 2025 का सीजन रोमांचक मुकाबलों और धुआंधार बल्लेबाज़ी से भरा रहा है लेकिन कुछ बड़े नाम ऐसे भी सामने आ रहे हैं जो खास प्रदर्शन नहीं कर पाए रहे हैं खासकर कुछ मैदानों पर इन खिलाड़ियों का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा। इसमें कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिसका होम ग्राउंड होने के बाद भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

 आइए नज़र डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिनका किसी एक मैदान पर बल्लेबाजी औसत बेहद खराब रहा हैं।

1. श्रेयस अय्यर – मुल्लनपुर (औसत: 6.25)

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर का मुल्लनपुर का मैदान बेहद खराब प्रदर्शन रहा हैं। यहां उन्होंने न्यूनतम चार पारियां खेलीं लेकिन सिर्फ 6.25 की औसत से रन बना सके। उनकी फॉर्म को लेकर सवाल उठे हैं और यह आंकड़ा उनकी मुश्किलें बढ़ा सकता है। लेकिन वहीं दूसरे मैदानों पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जो कि मुल्लनपुर इनका होम ग्राउंड है 

2. रवींद्र जडेजा – चेपॉक (औसत: 11.00)

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में रिकॉर्ड काफी चौंकाने वाला रहा। अपनी घरेलू टीम के मैदान पर वह सिर्फ 11 की औसत से रन बना पाए। एक ऐसा खिलाड़ी जिसकी बल्लेबाजी पर टीम को भरोसा रहता है, उसका इस तरह फ्लॉप होना दर्शकों को निराश करता है।

3. अब्दुल समद और डेविड मिलर – लखनऊ (औसत: 17.66)

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज़ अब्दुल समद और गुजरात टाइटंस के अनुभवी फिनिशर डेविड मिलर दोनों का लखनऊ का इकाना स्टेडियम में प्रदर्शन बेहद खराब रहा हैं। दोनों ने यहां चार या उससे अधिक पारियां खेलीं लेकिन सिर्फ 17.66 की औसत से रन बनाए। यह मैदान शायद तेज गेंदबाज़ों के लिए ज्यादा मुफीद रहा, जिससे इन दोनों को संघर्ष करना पड़ा।

4. प्रभसिमरन सिंह – मुल्लनपुर (औसत: 20.00)

पंजाब किंग्स के ओपनर प्रभसिमरन सिंह का भी मुल्लानपुर में प्रदर्शन खास नहीं रहा। हालांकि उन्होंने कुछ आक्रामक पारियां खेलीं, लेकिन कुल मिलाकर उनका औसत 20 का रहा है जो एक ओपनर के लिहाज़ से खराब कहा जा सकता है।

5. शुभमन गिल – अहमदाबाद (औसत: 20.00)

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल का होम ग्राउंड अहमदाबाद पर औसत 20 रहा है। यह आंकड़ा उनके क्लास और क्षमता के हिसाब से काफी कम है। गिल पर टीम की बल्लेबाजी की बड़ी ज़िम्मेदारी होती है, ऐसे में उनके इस प्रदर्शन ने टीम की रन मशीन को लेकर चिंता बढ़ाई है।