कोरोना के बाद भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को अंतर्राष्ट्रीय मैचों को खेलने का मौका मिला लेकिन भारतीय महिलाओं को बहुत ही कम मौका मिल पाया। केवल दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ही भारतीय टीम ही भारत में खेलने आयी थी। इसमें भारतीय महिलाओं को हार का सामना करना पड़ा।
वहीं 2021 लगभग आधा बीत चुका है। इस भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2020 के मुकाबलें ज्यादा मुकाबलें खेलेगी। बीसीसीआई द्वारा यह घोषणा की गयी है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया में खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलेगी। जोकि महिला क्रिकेट इतिहास में पहली बार होगा। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले इंगलैंड में जाकर सीरीज खेलेगी। यहाँ भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम सालों बाद कोई टेस्ट मैच खेलेगी।
आइये आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का 2021 का पूरा शेड्यूल जानते हैं।
इंगलैंड के खिलाफ सीरीज (INDW vs ENGW)
INDW vs ENGW टेस्ट मैच (16-19 जून)
16 जून, बुध - जून 19 - इंग्लैंड महिला बनाम भारत महिला, एकमात्र टेस्ट मैच
काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 16 जून 2021 को इंग्लैण्ड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। यह टेस्ट मैच 4 दिवसीय होगा। 16 जून से शुरू होकर यह 19 जून को ख़त्म होगा। यह मैच ब्रिस्टल के मैदान पर खेला जायेगा।
3 वनडे मैचों की सीरीज (INDW vs ENGW वंनडे सीरीज)
जून 27, रविवार इंग्लैंड महिला बनाम भारत महिला, पहला वनडे
काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टलजून 30, बुधवार इंग्लैंड महिला बनाम भारत महिला, दूसरा वनडे
कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टुनटनजुलाई 03, शनिवार इंग्लैंड महिला बनाम भारत महिला, तीसरा वनडे
न्यू रोड, वॉर्सेस्टर
पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंगलैंड की महिला क्रिकेट टीम के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। ये तीनो मैच 27 जून, 30 जून और 3 जुलाई को खेले जायेंगे। पहला वंनडे ब्रिस्टल में, दूसरा टानतम में और तीसरा वोर्केस्टर में होगा।
3 टी20 मैचों की सीरीज (INDW vs ENGW टी20 सीरीज)
वनडे सीरीज खेलने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंगलैंड की महिलाओं के साथ 3 टी20 मैच खेलेगी। ये मैच 9 जुलाई, 11 जुलाई और 15 जुलाई 2021 को खेले जायेंगे।
जुलाई 09, शुक्रवार इंग्लैंड महिला बनाम भारत महिला, पहला टी20 मैच
काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन11 जुलाई, रविवार इंग्लैंड महिला बनाम भारत महिला, दूसरा टी20 मैच
काउंटी ग्राउंड, होवेजुलाई 15, मंगलवार इंग्लैंड महिला बनाम भारत महिला, तीसरा टी20ई
काउंटी ग्राउंड, चेम्सफोर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज (INDW vs AUSW)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने सफ़र की शुरुआत 19 सितम्बर से करेगी। यहाँ पर भारतीय टीम सबसे पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
पहला वनडे मैच 19 सितम्बर, दूसरा 22 और तीसरा वनडे मैच 24 सितम्बर को खेला ज जायेगा।
सितम्बर 19, रविवार ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम भारत महिला, पहला वनडे
उत्तरी सिडनी ओवल, सिडनी22 सितंबर, बुधवार ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम भारत महिला, दूसरा वनडे
जंक्शन ओवल, मेलबर्न24 सितंबर, शुक्रवार ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम भारत महिला, तीसरा वनडे
जंक्शन ओवल, मेलबर्न
इसके बाद भारतीय महिलाएं ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं के खिलाफ पर्थ के वाका पिच पहला और एकमात्र पिंक टेस्ट (DAY NIGHT TEST) मैच खेलेगी।
यह टेस्ट मैच 30 सितम्बर से शुरू होगा और 3 अक्टूबर को खत्म होगा।
सितम्बर 30-03 अक्टू ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम भारतीय महिला एकमात्र टेस्ट
डब्ल्यू.ए.सी.ए. ग्राउंड, पर्थ
इसके बाद भारतीय महिलाएं ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगी।
READ THIS: IPL में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज, टॉप 5 में हैं सभी MI के खिलाड़ी
पहला टी20 मैच 7 अक्टूबर, दूसरा 9 अक्टूबर और तीसरा 11 अक्टूबर को खेला जायेगा।
अक्टूबर 07, गुरुवार ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम भारत महिला, पहला टी20ई
उत्तरी सिडनी ओवल, सिडनीअक्टूबर 09, शनिवार ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम भारत महिला, दूसरा टी20ई
उत्तरी सिडनी ओवल, सिडनीअक्टूबर 11, सोमवार ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम भारत महिला, तीसरा टी20ई
उत्तरी सिडनी ओवल, सिडनी