IPL 2021 Facts: ऐसे भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने अपने हमनाम खिलाड़ियों को आउट किया

ऐसे भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में अपने हमनाम खिलाड़ियों का सामना गेंद या बल्ले से किया है या उन्हें आउट किया है-

2021 का आईपीएल शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे है। आज हम आपको आईपीएल से सम्बंधित कुछ रोचक जानकारी देंगे। यह फैक्ट्स खिलाड़ियों के नाम को लेकर है। ऐसा देखा गया है कि आईपीएल में एक ही नाम के कई खिलाड़ी खेलते है जो अपने हमनाम खिलाड़ियों को गेदबाजी करते है या उनकी गेंदों को खेलते है। आज हम ऐसे ही कुछ भारतीय खिलाड़ियों के बारें में बात करेंगे जिन्होंने आईपीएल में अपने हमनाम खिलाड़ियों का सामना गेंद या बल्ले से किया है। आइये इस बारें में विस्तार से जानते है। 

तीन ऐसे हमनाम खिलाड़ी जिन्होंने अपने हमनाम खिलाड़ियों को आउट किया है। 

जी हाँ, हम पहले राहुल नाम से शुरू करते है। 

राहुल शर्मा ने गेंदबाजी की राहुल द्रविड़ को 

राहुल शर्मा ने राहुल द्रविड़ को आईपीएल में गेंदबाजी की है और उन्हें आउट भी किया है। 

आशीष नेहरा  to आशीष रेड्डी 

आशीष नेहरा ने आशीष रेड्डी को आईपीएल में गेंदबाजी की है और अपने हमनाम को आउट भी किया है। 

दीपक चाहर to दीपक हुड्डा 

दीपक चाहर ने आईपीएल में भारतीय खिलाड़ी दीपक हुड्डा को गेंदबाजी की है और दीपक हुड्डा का विकेट भी चटकाया है। 


5 ऐसे हमनाम खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में हमनाम खिलाड़ी को गेंदबाजी की है लेकिन उन्हें आउट कर पाने में सफल नही हो पाये  

Cricket Facts

ये हमनाम खिलाड़ी निम्न है:

अभिषेक नायर to अभिषेक राउत 

मुरली कार्तिक  to मुरली विजय 

राहुल तेवतिया  to राहुल त्रिपाठी 

युसूफ अब्दुल्ला  to युसूफ पठान 

श्रेयस गोपाल  to श्रेयस अय्यर 

भारतीय टीम में 3 राहुल 

वर्तमान भारतीय टीम जो इंग्लैण्ड के साथ 5 टी20 मैच खेल रही है उसमे भी 3 राहुल है। हाँ ये अलग बात है कि उन्हें एक साथ खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है। इन खिलाड़ियों में राहुल तेवतिया, केयल राहुल और राहुल चाहर है।

एक ही तरह के नाम से सम्बंधित कुछ अन्य फैक्ट्स 

अगर टेस्ट मैचों की बात की जाए भारत की तरफ से एक ही सरनेम के दो खिलाड़ी खेलते है, वे है इशांत शर्मा और रोहित शर्मा। 

आने वाले टेस्ट मैचों में भारतीय टीम में एक ही नाम दो बॉलर दिख सकते है। ये दोनों मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी है।

मार्च 2021 में खेले गए बांग्लादेश लीजेंड के खिलाफ इण्डिया लीजेंड के खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा की गेंद पर नमन ओझा ने बांग्लादेशी बल्लेबाज़ को आउट किया था। 

वेस्टइंडीज में कार्लोस ब्रेथवेट और क्रेग ब्रेथवेट नाम के दो खिलाड़ी है। ड्वेन ब्रावो और डेरेन ब्रावो नाम के भी खिलाड़ी है। 

क्या कभी लिटिल मास्टर और मास्टर ब्लास्टर ने एक साथ क्रिकेट खेला है। 

Sachin and Gavaskar

लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर तथा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने एक साथ कभी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। क्योंकि जब सचिन ने डेब्यू किया तब गावस्कर उसके दो साल पहले ही सन्यास ले चुके थे।

यह भी पढ़ें: वर्त्तमान में क्रिकेट में बने 3 चौंकाने वाले रिकार्ड. चौंकना लाजमी

हालाँकि, दोनों ने 30 अप्रैल 1994 को कैनबरा के मनुका ओवल में इंडिया इलेवन और ऑस्ट्रेलिया इलेवन के बीच 45 ओवर के टूर मैच में एक बार साथ मैच खेला। सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में 25 रन बनाए और सुनील गावस्कर ने 6 नंबर पर बल्लेबाजी की और 13 रन बनाए।