BCCI ने की वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI और टेस्ट टीम की घोषणा, इन दो खिलाडियों के टीम में न होने से फैन्स नाराज

BCCI announces teams for 2023 ODI and Test against west indies in Hindi

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है। एक महीने में सीरीज में कुल आठ मैच खेले जाएंगे। भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की शुरुआत करेगा। 


सीरीज का पहला मैच 12 से 16 जुलाई तक डोमिनिका के विंडसर पार्क स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच दो दिन के अंतराल पर 20 जून से 24 जून तक खेला जाएगा। 


टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे उप-कप्तान के रूप में लौट आए हैं, जबकि रोहित शर्मा कप्तान के रूप में अपना कार्यकाल जारी रखेंगे। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पूरे वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया जाएगा क्योंकि नवदीप सैनी की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। संजू सैमसन की भी वनडे टीम में वापसी हुई है। 

दो टेस्ट मैचों के लिए टीम: 

 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर , अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी। 

3 वनडे मैचों के लिए टीम:

 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 मैच भी खेलने हैं और इसके लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।

पहला वनडे 27 जुलाई को केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खेला जाएगा जबकि दूसरा वनडे मैच 29 जुलाई को उसी स्थान पर खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 1 अगस्त को ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी, त्रिनिदाद में खेला जाएगा।

वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए आमने-सामने होंगी। उस सीरीज का पहला मैच 3 अगस्त को ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद में खेला जाएगा।

अभी टी20 टीम की घोषणा होना बाकी है। 

टेस्ट टीम में अभिमन्यु ईश्वरन और सरफराज खान के शामिल करने पर फैन्स नाराज 


टेस्ट टीम की घोषणा जब होनी थी तो फैन्स को आशा थी कि घरेलु स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्ववरन और सरफराज खान को टीम शामिल किया जायेगा। जब 23 जून को टीम की घोषणा की गयी तो इन दोनों खिलाड़ियों का नाम लिस्ट में न देखकर फैन्स काफी नाराज दिखे। 

यह भी पढ़ें: 

Ashes 2023: 75 साल पहले डॉन ब्रैडमैन ने किया था कारनामा, अब पैट कमिंस ने दोहराया

फैन्स ऋतुराज गायकवाड और यशस्वी जायसवाल के सेलेक्शन से नाराज दिखे। फैन्स का कहना है कि इन दोनों खिलाडियों को आईपीएल के प्रदर्शन के हिसाब से टीम में चुना गया है। टेस्ट टीम से चेतेश्वर पुजारा की छुट्टी कर दी गयी है। 


बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल हुई टेस्ट सीरीज में अभिमन्यु ईश्ववरन को शामिल किया गया था लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं दी गयी थी। वहीं लोग सरफराज खान को पिछले साल से ही टीम में शामिल करने की वकालत कर रहे हैं।