टेस्ट क्रिकेट को असली क्रिकेट माना जाता है फिर चाहे गेंदबाज हो या बल्लेबाज हो, हर किसी को क्रिकेट इस फ़ॉर्मेट में बहुत ही संयम और सावधानी से बल्लेबाजी करनी पड़ती है। क्रिकेट के किसी भी फ़ॉर्मेट में एक खिलाड़ी के लिए बैटिंग या बोलिंग में महारत हासिल करने की जरुरत होती है वहीं फील्डिंग में सभी खिलाड़ियों के महारत की मांग होती है। वहीं जो इन तीनो गुणों में काबिल होता है वह तुरुप का इक्का यानि कि आलराउंडर कहा जाता है। अगर आलराउंडर अपने प्रदर्शन से टीम को मैच जीत दिलाता है तो यही बहुत बड़ी भूमिका होती है।
वैसे तो क्रिकेट में कई महान आलराउंडर रहे हैं लेकिन इनमे से केवल 7 ऐसे आलराउंडर हैं जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 1000 रन, 400 विकेट और 50 विकेट झटकें हैं। आइये उन सातों खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
कपिल देव
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम कपिल देव का आता है। उन्हें भारत के सबसे सफल कप्तानों या सबसे सफल आलराउंडर के रूप में माना जाता है। कपिल देव ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में जबरदस्त प्रदर्शन भारत के लिए किया है। इसी का नतीजा है कि उन्हें विश्व क्रिकेट के महानतम आलराउंडर में गिना जाता है।
कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में कुल 5248 रन बनाये हैं और गेंदबाजी में 434 विकेट झटकें हैं। वहीं उन्होंने मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में 64 विकेट भी झटके हैं। ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले क्रिकेट खिलाड़ी थे।
अनिल कुंबले
टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन, 400 विकेट और 50 विकेट लेने के मामले में दूसरा नाम अनिल कुंबले का आता है। कुंबले वैसे तो अपनी लेग स्पिन के लिए जाने जाते हैं लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में फील्डिंग और बैटिंग में अपने भी जौहर दिखाए हैं।
कुंबले ने भारत के लिए खेलते हुए अपने टेस्ट करियर में कुल 2505 रन बनाये और गेंदबाजी में 619 विकेट झटके। इसके अलावा उन्होंने 60 कैच भी अपने टेस्ट करियर में लपके।
शेन वार्न
ऑस्ट्रेलिया के करिश्माई लेग स्पिन गेंदबाज शेन वार्न अपनी घूमती गेंदों के लिए जाने जाते हैं लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन, 400 विकेट और 50 से ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड भी बनाया है।
शेन वार्न ने अपने टेस्ट करियर में कुल 3154 रन बनाये और गेंदबाजी में कुल 708 विकेट झटके वहीं उन्होने शानदार 125 कैच भी लपके।
मुथैया मुरलीधरन
श्रीलंका के फिरकी गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। मुरलीधरन की गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने कई सारे टेस्ट मैच जीते हैं। मुरली धरन ने अपने टेस्ट करियर में 1000 रन, 400 विकेट और 50 से ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड भी बनाया है।
मुरलीधरन ने श्रीलंका के लिए खेलते हुए 1261 रन बनाये हैं और गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 800 विकेट झटके हैं तथा 72 कैच लपकें हैं।
शान पोलाक
शान पोलाक का नाम साउथ अफ्रीका के सबसे महानतम आलराउंडर में होता है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन, 400 विकेट और 50 से ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड भी बनाया है।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर में बल्लेबाजी में 3781 रन बनाये और 421 विकेट झटके और 72 कैच लपकें हैं।
जेम्स एंडरसन
टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन, 400 विकेट और 50 से ज्यादा कैच लपकने की लिस्ट में जेम्स एंडरसन का भी नाम आता है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 1249 रन बनाये हैं और 632 विकेट झटके हैं और 99 कैच भी लपके हैं। चूँकि जेम्स एंडरसन अभी खेल रहे हैं इसलिए उम्मीद की जाती है कि उनके विकटों और कैचों में और भी ज्यादा इजाफा हो सकता है।
नाथन लियोन
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ़ स्पिनर नाथन लियोन हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन, 400 से ज्यादा विकेट और 50 कैच लपकने की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। लियोन ने अपने टेस्ट करियर में 1116 रन बनाये हैं जबकि 403 विकेट अपनी गेंदबाजी में झटके हैं और कुल 50 कैच टेस्ट क्रिकेट में लपके हैं।