जैसा कि हम जानते हैं कि पाकिस्तान मुसलमान बहुल देश है इसलिए वहां से अधिकतर मुस्लिम आबादी के लोग भी पाकिस्तान का नेतृत्व तमाम ओहदे पर करते हैं। क्रिकेट में देखा जाए तो वहीं क्रिकेट में देखा जाए तो बहुत कम नॉन-मुस्लिम खिलाड़ी मिलते हैं जिन्होंने पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला। वहीं हिन्दू खिलाड़ियों की बात की जाए तो पाकिस्तान की तरफ से अभी तक सिर्फ दो हिन्दू खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेला है।
पाकिस्तान के हिन्दू क्रिकेटर दानिश कनेरिया के बारे में तो सभी जानते हैं कि लेकिन आज हम एक और पाकिस्तानी हिन्दू क्रिकेटर के बारे में बताएँगे जिन्होंने पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला है। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
यह भी पढ़ें:
पावरप्ले में 2015 से अब तक विश्व कप और चैंपियनशिप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
सिर्फ दो हिन्दू खिलाड़ी ही पाकिस्तान की तरफ से खेल पाएं हैं क्रिकेट
पाकिस्तान की तरफ से उनके लगभग 70 साल के क्रिकेटिंग इतिहास में मात्र 2 ही हिन्दू खिलाड़ी रहे हैं जो उनकी टीम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेले हैं। पहले हिन्दू क्रिकेट का नाम अनिल दलपत और दूसरे हिन्दू खिलाड़ी का नाम दानिश कनेरिया है। रोचक बात यह है कि दोनों चचेरे भाई हैं।
अनिल दलपत: पहले पाकिस्तानी हिन्दू क्रिकेटर
पाकिस्तान टेस्ट टीम में पहले हिंदू क्रिकेटर अनिल दलपत हैं। अनिल दलपत दानिश कनेरिया के चचेरे भाई हैं। 1980 की शुरुआत में उन्हें पाकिस्तान की तरफ से खेलने का मौका मिला था। अनिल ने पाकिस्तान की तरफ से मात्र 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने 167 रन बनाये हैं। वहीं उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से 15 वनडे मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने कुल 87 रन बनाये।
अनिल का पूरा नाम अनिल दलपत सोनावरिया है। उनका जन्म कराची में 20 सितंबर 1963 को हुआ था। अनिल निचले क्रम के बल्लेबाज और विकेटकीपर थे। अनिल पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले पहले हिंदू थे। अनिल पाकिस्तान हिन्दू क्लब के प्रमुख थे।
अनिल दलपत इस समय कराची में रहते हैं। वह राजस्थान के मूल रूप से जोधपुर के निवासी हैं। पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले पहले हिंदू,अनिल दलपत उन कई विकेटकीपरों में से एक थे जिन्हें वसीम बारी के संन्यास के बाद मौका दिया गया था। 9 टेस्ट मैचों में उन्होंने 25 डिसमिसल विकेटकीपिंग से किये थे।
रिटायर्मेंट के बाद अनिल दलपत कनाडा में कोच बन गए और इसके बाद एक बिजनेसमैंन बन गए।
दानिश कनेरिया: दूसरे पाकिस्तानी हिन्दू क्रिकेटर
दानिश कनेरिया दलपत के बाद पाकिस्तान के दूसरे हिंदू क्रिकेटर थे। एक बेहतरीन लेग स्पिनर दानिश कनेरिया वसीम अकरम, वकार यूनिस और इमरान खान के बाद तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज़ हैं। कनेरिया ने अब तक पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट खेले हैं और 261 विकेट लिए हैं। दानिश कनेरिया पाकिस्तान के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर हैं।
दानिश कनेरिया ने अब्दुल कादिर, सकलैन मुश्ताक और मुश्ताक अहमद जैसे पाकिस्तानी स्पिनरों से ज्यादा विकेट लिए हैं। दानिश ने पाकिस्तान के लिए 18 वनडे मैच खेलेहैन जिसमें से उन्होंने 15 विकेट लिए हैं।
दानिश कनेरिया का जन्म 16 दिसम्बर 1980 को पाकिस्तान के कराची के सिंध में हुआ था। दानिश कनेरिया अनिल दलपत के चचेरे भाई हैं। दानिश ने अपना आखिरी मैच 31 जुलाई 2010 को खेला है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे 21 मार्च 2007 को खेला है।
स्पॉट फ़िक्सिंग में शामिल होने के आरोपों के बाद दानिश कनेरिया को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिससे उन्हें अपने अधिकार क्षेत्र के तहत मैचों में खेलने से रोक दिया गया था। बाद में उन्होंने प्रतिबंध के खिलाफ अपील दायर की, लेकिन जुलाई 2013 में इसे खारिज कर दिया गया।2015 में ईसीबी ने पाकिस्तानी अधिकारियों की मदद से उनसे £250,000 वसूलने का प्रयास किया। इन आरोपों के बाद दानिश कनेरिया फिर कोई प्रतिस्पर्धी मैच नही खेल पाए।