पहले दो WTC में बांग्लादेश ने किया था यह कारनामा, इस बार पाकिस्तान ने मारी बाजी

Pakistan did what Bangladesh did in last two WTCs

वैसे तो क्रिकेट में पाकिस्तान ने ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बनाये हैं जिसे बांग्लादेश अभी तक नही बना पाया है लेकिन पिछले दो WTC साइकल में बांग्लादेश वह कारनामा करता रहा है जो इस बार पाकिस्तान ने किया है। आइये जानते हैं क्या है वह रिकॉर्ड जिसे पाकिस्तान ने इस बार बांग्लादेश को पिछाड़कर बनाया है। 


सबसे आखिर में रहने का रिकॉर्ड इस बार पाकिस्तान ने बनाया 

गौरतलब है कि पिछले दो WTC साइकल में बांग्लादेश पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी में था, इस बार यानी WTC 2023-25 में पाकिस्तान WTC साइकल में सबसे आखिर में है वहीँ बांग्लादेश 7वें स्थान पर है। पिछले दो WTC फाइनल में भारत फाइनल में पहुंचा था इस बार साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स में WTC का फाइनल खेलेंगे। 

बांग्लादेश ने लिख दी थी पहले ही पाकिस्तान की किस्मत 

2024 पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सबसे ख़राब साल रहा है क्योंकि इस साल पाकिस्तान को बांग्लादेश ने उसे 2 टेस्ट मैचो की सीरिज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। इसके अलावा अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को हराया। इस वजह से पाकिस्तान  टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल में भी जगह नही बना पाया। 

वैसे तो क्रिकेट में पाकिस्तान ने ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बनाये हैं जिसे बांग्लादेश अभी तक नही बना पाया है लेकिन पिछले दो WTC साइकल में बांग्लादेश वह कारनामा करता रहा है जो इस बार पाकिस्तान ने किया है। आइये जानते हैं क्या है वह रिकॉर्ड जिसे पाकिस्तान ने इस बार बांग्लादेश को पिछाड़कर बनाया है। 


सबसे आखिर में रहने का रिकॉर्ड इस बार पाकिस्तान ने बनाया 

गौरतलब है कि पिछले दो WTC साइकल में बांग्लादेश पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी में था, इस बार यानी WTC 2023-25 में पाकिस्तान WTC साइकल में सबसे आखिर में है वहीँ बांग्लादेश 7वें स्थान पर है। पिछले दो WTC फाइनल में भारत फाइनल में पहुंचा था इस बार साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स में WTC का फाइनल खेलेंगे। 

बांग्लादेश ने लिख दी थी पहले ही पाकिस्तान की किस्मत 

2024 पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सबसे ख़राब साल रहा है क्योंकि इस साल पाकिस्तान को बांग्लादेश ने उसे 2 टेस्ट मैचो की सीरिज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। इसके अलावा अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को हराया। इस वजह से पाकिस्तान  टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल में भी जगह नही बना पाया। 
 

पाकिस्तान इस साइकल में 3 सीरीज हारा है जबकि 2 सीरीज में जीत मिली है। पाकिस्तान ने केवल श्रीलंका में जाकर 2-0 सीरीज जीती है जबकि साउथ अफ्रीका में उसे  2-0 से हार का सामना करना पड़ा। 

वहीं पाकिस्तान को WTC पॉइंट्स टेबल में सबसे बड़ा नुकसान घर पर सीरीज हारने से हुआ। क्योंकि पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से हराया और बांग्लादेश ने 2-0 से हराया। भारत भी न्यूजीलैंड से घर पर 3-0 से हारा था इसलिए इस बार भारत फाइनल में नहीं पहुँच पाया। 

 WTC पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान से ऊपर वेस्टइंडीज की टीम है जबकि उसके ऊपर बांग्लादेश की टीम है। वहीं टॉप पर ऑस्ट्रेलिया, दूसरे नम्बर पर साउथ अफ्रीका तथा तीसरे नम्बर पर भारत है।