क्रिकेट में बल्लेबाज की असली पहचान सेना देशों में यानि ऑस्ट्रेलिया,इंग्लैंड,दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसे देशों में होती है अगर इन देशों में बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर जाता है तो बल्लेबाज की असली पहचान बनती है अगर वही बल्लेबाज इन सभी सेना देशों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं वह भी क्रिकेट के अलग अलग फॉर्मेट में वही अगर बल्लेबाज सेना देशों क्रिकेट के अलग अलग फॉर्मेट शतक लगा दे तो वह महान खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं अभी तक भारत के 2 ऐसे ही खिलाड़ी हुए हैं जो इन सभी देशों में क्रिकेट के दो फॉर्मेट में शतक लगा पाए हैं।
आइए जानते हैं वह कौन से खिलाड़ी हैं जिन्होंने सभी सेना देशों में क्रिकेट के दो फॉर्मेटो में शतक लगाए हैं,
भारत में कई महान खिलाडी हुए हैं जैसे - द्रविड़,अजहर,गांगुली,गावस्कर,लक्ष्मण,गंभीर, विश्वनाथ,कपिलदेव, रवि शास्त्री और वीरेंद्र सहवाग जैसे बड़े बड़े खिलाड़ियों ने ऐसा नहीं कर पाए हैं कि क्रिकेट के दो फॉर्मेट में सभी सेना देशों शतक लगाए हो
✿✿क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर
पहले स्थान पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आते हैं जिन्होंने क्रिकेट के दो फॉर्मेट में सभी सेना देशों में शतक लगाए हो 24 साल के क्रिकेट करियर में उन्होंने ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है जिनमें इनका नाम न हो
टेस्ट क्रिकेट करियर
मैच 200
पारियाँ 329
रन। 15,921
औसत 53.78
शत 51
अर्धशतक 68
सर्वोच्च स्कोर 248* (नाबाद)
चौके 2058+
विकेट 46
बेस्ट बॉलिंग 3/10
कैच। 115
सचिन तेंदुलकर - वनडे करियर
मैच 463
पारियाँ 452
रन 18,426
औसत। 44.83
स्ट्राइक रेट 86.23
शतक। 49
अर्धशतक। 96
सर्वोच्च स्कोर। 200* (नाबाद)
चौके 2016+
विकेट 154
बेस्ट बॉलिंग। 5/32
कैच। 140
खास बातें:
✦टेस्ट और वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ (अब तक कुल 34,000+ अंतरराष्ट्रीय रन)
✦100 अंतरराष्ट्रीय शतक एकमात्र खिलाड़ी जिसने यह कारनामा किया है।
✦पहला बल्लेबाज़ जिसने वनडे में डबल सेंचुरी (200)* बनाई।
✿✿क्रिकेट के किंग विराट कोहली
क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने जितने रिकॉर्ड बनाए होंगे विराट कोहली उसको तोड़ते हुए आगे बढ़ते गए हैं उन्होंने T20 और टेस्ट से संन्यास ले लिया है जिसके चलते लोगों का मानना है कि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे लेकिन विराट कोहली अपने क्रिकेट करियर में सेना देशों में सबसे अधिक विस्फोटक बल्लेबाजी की है जिससे उनका कहर सेना देशों में बना रहता था। सचिन तेंदुलकर के भारत के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने क्रिकेट के दो फॉर्मेट में सभी सेना देशों में शतक लगाए हैं।
विराट कोहली - टेस्ट क्रिकेट आँकड़े
मैच: 113
पारी: 191
रन: 8848
औसत। 49.15
शतक (100s): 29
अर्धशतक (50s): 30
बेस्ट स्कोर: 254*
डबल शतक: 7
कैच: 111
विराट कोहली - वनडे (ODI) क्रिकेट आँकड़े
मैच: 292
पारी: 280
रन: 13848
औसत। 58.67
स्ट्राइक रेट: 93.58
शतक (100s): 50
अर्धशतक (50s): 72
बेस्ट स्कोर: 183
कैच: 148
✪विशेष उपलब्धियाँ:
✦वनडे में सबसे ज़्यादा शतक (50) – सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए।
✦आईसीसी टूर्नामेंट्स में सबसे ज़्यादा रन (वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, T20 WC मिलाकर)
✦क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक साथ नंबर वन रैंक हासिल करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज
✦टेस्ट में 7 दोहरे शतक – सबसे ज़्यादा दोहरे शतक बनाने वाले भारतीय कप्तान।