शुभमन गिल बन रहे हैं नए युग के विराट कोहली, आंकड़ों में दिख रही है भविष्य की चमक

आईपीएल से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक, कोहली-गिल की उपलब्धियों में अद्भुत तालमेल

क्रिकेट इतिहास में बहुत कम ऐसे उदाहरण मिलते हैं जब दो अलग-अलग पीढ़ियों के खिलाड़ी इतने असाधारण तरीके से एक-दूसरे की परछाईं बन जाते हैं। विराट कोहली और शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट के दो चमकते सितारे न केवल प्रतिभा और परिश्रम के प्रतीक हैं बल्कि उनके करियर में ऐसी समानताएं हैं जो किसी भी क्रिकेट प्रेमी को हैरान कर सकती हैं।

आइए जानते हैं कि वह कौन कौन सी समानताएं हैं जो एक दूसरे से मैच करती हैं 

शतकों की साझी विरासत

दोनों बल्लेबाज़ों ने सभी प्रारूपों में शतक जमाए हैं। दिलचस्प बात यह है कि अंडर-19 विश्व कप में भी दोनों ने शतक लगाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और आगे चलकर आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बने। इतना ही नहीं दोनों ने 23 साल की उम्र में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा ये भी एक बड़ी मेल खाती उपलब्धि है।

समान उपलब्धियाँ और यादगार लम्हे

विराट और शुभमन दोनों ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं।

दोनों को अपना पहला "मैन ऑफ द मैच" पुरस्कार वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मिला। दिलचस्प यह भी है कि दोनों ने चौथे मैच में अपना पहला वनडे अर्धशतक जड़ा।

 

नेतृत्व और परिपक्वता

कप्तानी के मोर्चे पर भी दोनों की यात्रा चौंकाने वाली समानता से भरी है। दोनों ने बतौर कप्तान भारत के लिए अपना पहला T20I मैच गंवाया लेकिन उसी सीरीज़ को जीतकर वापसी की। टेस्ट कप्तानी की शुरुआत में दोनों ने शतक जड़ा और अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ में कप्तान के रूप में 3 शतक लगाकर 500+ रन बनाए।

आईपीएल में विस्फोटक प्रदर्शन

आईपीएल में दोनों ने 800+ रन बनाए और एक ही सीज़न में दो से अधिक शतक जमाने वाले इकलौते भारतीय बने। यही नहीं दोनों ने ऑरेंज कैप और एमवीपी अवॉर्ड एक ही आईपीएल सीज़न में अपने नाम किया। एक अनोखी समानता यह भी रही कि दोनों ने घरेलू मैदान पर सिर्फ 1 छक्के से आईपीएल शतक जड़ा जिसमें उन्होंने 101 रन बनाए 13 चौके मारे और ये दोनों पारियाँ साल 2023 में आईं।

अंतरराष्ट्रीय मंच पर दमदार छाप

वनडे क्रिकेट में दोनों ने 50+ की औसत से 1000 रन पूरे किए। दोनों ने टी20I में ओपनर के तौर पर 200+ रन बनाकर नाबाद शतक लगाया। साथ ही रोहित शर्मा के साथ 200+ की साझेदारी भी इन दोनों बल्लेबाजों के नाम रही।

आईसीसी टूर्नामेंट में समान रथ

दोनों ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला आईसीसी शतक जमाया और नाबाद रहे।

सेमीफाइनल में दोनों का स्कोर सिंगल डिजिट में रहा, लेकिन फाइनल में 30 रन बनाकर अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती।

दुर्लभ आंकड़े और कप्तानी की पहचान

एमआरएफ ब्रांड के साथ अपने पहले मैच में दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाज़ी की।

टेस्ट में चौथे नंबर पर पहली बार बल्लेबाज़ी करते हुए दोनों ने 140 गेंदों में शतक जड़ा। दोनों ने अपने 17वें अंतरराष्ट्रीय शतक तक पहुँचने के लिए ठीक 139 पारियाँ खेलीं।

इंग्लैंड में ऐतिहासिक पल

दोनों ही इंग्लैंड में तीसरी टेस्ट पारी में पारी घोषित करने के बाद टेस्ट जीतने वाले कप्तान बने। साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान पहला टेस्ट मैन ऑफ द मैच और टेस्ट में 250+ रन बनाने वाले कप्तान बनने की उपलब्धि भी दोनों के नाम रही।

विराट कोहली की परछाई एक दम शुभमन गिल के ऊपर पड़ी है जिससे वह उन्हीं की तरह प्रदर्शन कर रहे हैं और आने वाले समय में शुभमन गिल विराट कोहली से आगे भी निकल सकते हैं विराट कोहली जो कर के गए हैं वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिशाल है जो हर युवा खिलाड़ी का करने का सपना होता है।