मोहाली में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के हीरो रविंद्र जडेजा रहे। यह मैच कोहली का 100वां टेस्ट मैच था। इसी के साथ यह मैच श्रीलंका का 300वां मैच था। लेकिन इस मैच के हीरो रविंद्र जडेजा रहे। इस मैच को भारतीय टीम ने एक पारी और 222 रनो से जीता।
यह भी पढ़ें:
5 भारतीय क्रिकेटर जो खा चुके हैं जेल की हवा
रविंद्र जडेजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैंन ऑफ़ द मैच चूना गया। वहीं इस मैच में रविन्द्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करके रिकार्डों की झड़ी लगा दी। आइये जानते हैं कि जडेजा ने इस मैच में कितने रिकॉर्ड बनाये।
मोहाली टेस्ट में जडेजा का प्रदर्शन
इस मैच में जडेजा ने नाबाद पहली पारी में 175 रनों की पारी खेली और श्रीलंका की पहली पारी में 5 विकेट झटके। वहीं उन्होंने दूसरी पारी में भी 4 विकेट झटके। जडेजा के शानदार प्रदर्शन के आगे श्रीलंका की पूरी टीम बौनी नज़र आयी।
मोहाली में खेले गये पिछले 3 टेस्ट मैचों में जडेजा रहे हैं मैंन ऑफ़ द मैच
यह जानकार चौंकना लाजमी है लेकिन यह सच है कि मोहाली में पिछले जितने भी 3 टेस्ट मैच हुए हैं उसमे जडेजा तीनो में मैंन ऑफ़ द मैच रहे हैं। 2015 में, 2016 आयर 2022 में मोहाली में टेस्ट मैच भारत ने खेला और इन तीनो मैचों में जडेजा भी खेले और तीनो मैचों में मैंन ऑफ़ द मैच रहे।
नम्बर 7 पर खेलते हुए भारत की तरफ से सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज
जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में बनाया जोकि नाबाद 175 रनों का है। उन्होंने 228 गेंदों में17 चौके और 3 छक्कों की मदद से 175 नाबाद रन बनाए।
Ravindra Jadeja’s innings is the highest for India at #7 or lower in Test cricket history.
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) March 5, 2022
Prev: Kapil Dev 163 vs SL, Kanpur, 1986 (#7) #INDvsSL #SirJadeja @imjadeja
इसी के साथ जडेजा भारतीयटीम की तरफ से सातवें या उससे कम नंबर पर किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था। कपिल देव ने कानपुर में श्रीलंका के खिलाफ 163 1986 में बनाया था।
150 रन और 5 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने जडेजा
जडेजा एक टेस्ट में 150 से ज्यादा रन और पांच विकेट लेने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी हैं। ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।
उनसे पहले वीनू मांकड़ 1952 में इंग्लैण्ड के खिलाफ 184 रन बनाए थे और उसी मैच में 196 देकर 5 विकेट झटके थे। इसके अलावा भारत की तरफ से पोली उमरीगर (172*, 5/107 बनाम वेस्टइंडीज, 1962) बना चुके हैं।
वहीं दुनिया एक अन्य 3 खिलाड़ी जो एक ही मैच में 150 से ज्यादा रन और 5 विकेट झटक चुके हैं उनमे डेनिस एटकिंसन (219, 5/56 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1955), , गैरी सोबर्स (174, 5/41 बनाम इंग्लैंड, 1966), मुश्ताक मोहम्मद (201, 5/49 बनाम न्यूजीलैंड, 1973) शामिल है।
महान खिलाड़ियों की लिस्ट में जडेजा हुए शामिल
Players with 200+ wickets and a score of 175 or more with bat in their Test career:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) March 5, 2022
Gary Sobers
Wasim Akram
Jacques Kallis
Shalin Al Hasan
Ian Botham
Jason Gillespie
Ravindra Jadeja#INDvsSL
जडेजा उन महान आलराउंडर की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने अपने करियर में 200 से ज्यादा विकेट या एक पारी में 175 रन बनाये हैं। उनसे पहले यह कारनामा मात्र 6 खिलाड़ी ही कर पाये हैं। इसमें गैरी सोबर्स, वसीम अकरम, जैक्स कैलिस, शाकिब अल हसन, इयान बॉथम और जेसन गिलेस्पी शामिल है।