टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में वरुण ने इस भारतीय लीजेंड बॉलर को दो बार किया पीछे

भारत की तरफ से एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी 

भारत की तरफ से एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी 

 

T20I क्रिकेट में हर गेंदबाज चाहता है कि वह अच्छा प्रदर्शन करे और कम रन देकर अधिक से अधिक विकेट निकाले। एक टीम से दूसरे टीम के साथ होने वाले एक से अधिक मैचों को एक सीरीज कहा जाता है। जिसमें कोई खिलाड़ी बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाता है और कोई गेंदबाज ,गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेता है आज हम ऐसे ही खिलाड़ियों की बात करेंगे जो भारत की तरफ से एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

1. वरुण चक्रवर्ती (14 विकेट  IND vs ENG, 2025)

 

वरुण चक्रवर्ती ने एक T20I सीरीज में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेटों का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2025 की सीरीज में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जहाँ उन्होंने 14 विकेट लिए हैं । वरुण चक्रवर्ती ने 25 जुलाई 2021 श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। 

 

2. वरुण चक्रवर्ती (12 विकेट IND vs SA, 2024)

 

वरुण चक्रवर्ती डेब्यू के कुछ समय बाद खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर कर दिए गए । लेकिन उन्होंने 2024 के अंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ वापसी करते हुए एक सीरीज में 12 विकेट लेकर फिर से धूम मचा दी। वरुण चक्रवर्ती ने 2021 में डेब्यू करने के बाद उन्होंने 18 T20I क्रिकेट मैच खेले हैं,जिसमें उन्होंने  33 विकेट लिए हैं। जिसमें उनका 17 देकर 5 विकेट लेने का सर्वोतम स्पेल रहा है।

3. रवि अश्विन (9 विकेट IND vs SL, 2016)

 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके रविचंद्र अश्विन ने  श्रीलंका के खिलाफ 2016 की टी20 सीरीज के दौरान अश्विन ने 9 विकेट लिए और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी । इन्होंने 2010 में जिम्बावे के खिलाफ डेब्यू किया था। तब से इन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के 65 मैचों में 72 विकेट लिया है,और इनका 8 रन देकर 4 विकेट लेने का बेस्ट स्पेल रहा है।

 

4. रवि बिश्नोई (9 विकेट IND vs AUS, 2023)

Ravi ashwin

 रवि बिश्नोई ने टी20 क्रिकेट में 24 साल की उम्र में एक अलग ही पहचान बनाई हैं। रवि विश्नोई ने  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 की सीरीज में उन्होंने 9 विकेट लेकर एक बेहतरीन गेंदबाज की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया । इन्होंने 16 फरवरी 2022 को बेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू किया । तब से इन्होंने 42 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेले हैं जिसमें इन्होंने 61 विकेट लिए हैं ।जिसमें से इनका 13 रन देकर 4 विकेट लेने का बेस्ट स्पेल रहा है