Most catches by fielders for a team in IPL records and facts in Hindi
- एक IPL टीम के लिए 100 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड विदेशी फील्डर ने बनाया है।
- यह खिलाड़ी वेस्टइंडीज का है।
- ,मुंबई इंडियंस से खेलता है यह खिलाड़ी
आईपीएल अपने शुमार पर है। आधा आईपीएल ख़त्म होने को है और यह भी अब साफ़ हो गया है कि कौन सी टीम टॉप पर रहने वाली हैं। वहीँ हमेशा आईपीएल में गेंदबाजों और बल्लेबाजों द्वारा बनाये गए रिकॉर्ड के बारे में बात की जाती है आज हम आपको आईपीएल इतिहास में फील्डर द्वारा बनाये गए कुछ रिकॉर्ड के बारे में बताएँगे।
वैसे तो हर एक फील्डर अपनी टीम के लिए कभी न कभी तो कैच पकड़ता है। लेकिन क्या आपको कोई ऐसा खिलाड़ी याद आता है जिसने अपनी आईपीएल टीम के लिए 100 से ज्यादा कैच पकड़े हो। यहाँ पर हम विकेटकीपर की नहीं बल्कि फील्डर की बात कर रहे हैं।
आईपीएल में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने अपनी आईपीएल टीम के लिए 100 से ज्यादा कैच पकडे है। इस लिस्ट में बाद में जिन खिलाड़ियों का नाम आता है वे सभी भारतीय खिलाड़ी है। किसी आईपीएल टीम की तरफ से एक फील्डर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड (Most catches by fielders for a team in IPL ) जिस खिलाड़ी के नाम है वह खिलाड़ी भारतीय नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी है।
यह खिलाड़ी वेस्टइंडीज का है। आइये जानते हैं कि कौन है वह विदेशी फील्डर जिसने अपनी आईपीएल टीम के लिए 100 कैच पकड़े हैं।
अपनी IPL टीम के लिए 100 कैच पकड़ने वाला खिलाड़ी
ऐसा कारनामा मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने किया है। मुंबई इंडियंस ने इस विदेशी खिलाड़ी को इस बार बिग ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। जी हाँ, आपने सही अंदाजा लगाया। हम बात कर रहे हैं कीरोंन पोलार्ड की। पोलार्ड ने मुंबई के लिए 100 कैच पकड़े हैं। उनके अलावा किसी और फील्डर ने 100 कैच नहीं पकड़े हैं।
2022 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पोलार्ड ने बनाया यह रिकॉर्ड
30 मार्च 2022 को गुजरात टाइटन के खिलाफ खेले गए मैच में कीरोंन पोलार्ड ने राजस्थान के ओपनर देवदत्त पड्डीकल का कैच पकड़ कर आईपीएल में किसी टीम के लिए फील्डर के तौर पर 100 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड बनाया।
सुरेश रैना हैं दूसरे नम्बर पर
हम सभी जानते हैं कि सुरेश रैना एक बेहतरीन बल्लेबाज के अलावा एक बेहतरीन फील्डर हैं। हालांकि इस आईपीएल में वह नहीं खेल रहे हैं। लेकिन इस आईपीएल से पहले उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के जौहर तो दिखाए ही थे साथ ही साथ फील्डिंग में भी कई रिकॉर्ड बनाये थे। अगर रैना आईपीएल में खेलते तो वह100 पकड़ने के रिकॉर्ड को कीरोंन पोलार्ड से पहले बना लेते।
इसका कारण यह है कि सुरेश रैना सीएसके लिए 98 कैच लपक चुके हैं।वहीँ दो साल सीएसके के बैन होने से वह गुजरात लायंस के लिए खेले नहीं तो वह कब के एक आईपीएल टीम की तरफ से 100 कैच लेने का रिकॉर्ड पूरा कर लेते।
Most catches by fielders for a team in IPL:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) April 30, 2022
100 - Kieron Pollard for MI
98 - Suresh Raina for CSK
89 - Virat Kohli for RCB
71 - Rohit Sharma for MI
Pollard took his 100th catch dismissing Padikkal today.#IPL2022 #RRvMI
तीसरे नम्बर पर हैं विराट कोहली
विराट कोहली आरसीबी के लिए अब तक 89 कैच लपक चुके हैं।
चौथे नम्बर पर हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए अब तक कुल 71 कैच लपके हैं।