क्या आपको पता है T20 वर्ल्ड कप के ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स? जानकर हैरान रह जाएंगे

complete T20 World Cup records from 2007 to 2024

T20 वर्ल्ड कप वर्तमान समय में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक त्यौहार सा होता है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से T20 वर्ल्ड कप से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स और आंकड़ों (T20I World Cup stats and records) के बारे में जानेंगे।


T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज (Most Runs in T20 World Cup History)


इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर आता है। विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 1292 रन बनाए हैं। उन्होंने 2014 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उस वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 319 रन बनाए थे, जो कि एक T20 वर्ल्ड कप संस्करण में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे सर्वाधिक रन हैं।

virat kohli

दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम आता है। रोहित शर्मा ने T20 वर्ल्ड कप में 1220 रन बनाये हैं। 

तीसरे नम्बर पर श्रीलंका के माहेला जयवर्धने का नाम आता है। जयवर्धने ने T20 वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 1016 रन बनाए हैं। 

चौथे नंबर पर इंग्लैंड के जोस बटलर का नाम आता है, जिन्होंने T20 वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 1013 रन बनाए हैं। 

पांचवें नंबर पर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम आता है, जिन्होंने T20 वर्ल्ड कप में 965 रन बनाए हैं।


T20 वर्ल्ड कप का हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर (Highest Individual Score in T20 World Cup)


T20 वर्ल्ड कप में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ब्रेंडन मैक्लम के नाम है। ब्रेंडन मैक्लम ने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ 123 रनों की पारी खेली थी, जो अब तक T20 वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है।

दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम आता है। क्रिस गेल ने T20 वर्ल्ड कप के शुरुआती संस्करण 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली थी।
 


T20 वर्ल्ड कप का सबसे सफल गेंदबाज (Most Successful Bowler in T20 World Cup)

T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के नाम है। शाकिब अल हसन ने T20 वर्ल्ड कप में कुल 47 विकेट झटके हैं।

Shakib Al Hasan

शाकिब अल हसन के बाद पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का नाम आता है, जिन्होंने 39 विकेट लिए हैं। तीसरे नंबर पर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने 38 विकेट T20 वर्ल्ड कप में झटके हैं।


T20 वर्ल्ड कप में सबसे अच्छी गेंदबाजी (Best Bowling Figures in T20 World Cup)


T20 वर्ल्ड कप में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर रहे अजंता मेंडिस के नाम है। मेंडिस ने 2012 T20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 6 विकेट झटके थे। यह अब तक का सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन है।


T20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा छक्के (Most Sixes in a Single T20 World Cup Edition)


वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने 2024 T20 वर्ल्ड कप में कुल 17 छक्के लगाए। यह रिकॉर्ड अब तक किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक T20 वर्ल्ड कप संस्करण में नहीं तोड़ा गया है।


T20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट (Most Wickets in a Single T20 World Cup Edition)

किसी एक T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के नाम है। हसरंगा ने 2021 T20 वर्ल्ड कप में कुल 15 विकेट लिए थे।

READ ALSO: 

टी20 वर्ल्ड कप (2007–2024): जानिए हर टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज़


 

T20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज (Hat-tricks in T20 World Cup History)


अभी तक T20 वर्ल्ड कप में केवल 3 गेंदबाज ही हैं जिन्होंने हैट्रिक ली है। इसमें से दो गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के हैं और एक गेंदबाज श्रीलंका का है। वहीं ऑस्ट्रेलिया का एक गेंदबाज ऐसा भी गेंदबाज है जिसने  एक ही संकरण में दो बार हैट्रिक ली है। 

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ब्रेटली ने 2007 के वर्ल्ड कप में T20 वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक ली थी। इसके बाद श्रीलंका के थिसारा परेरा ने T20 वर्ल्ड कप में दूसरी हैट्रिक ली। वहीं पैट कमिंस ने 2024 के T20 वर्ल्ड कप में दो बार हैट्रिक ली।


T20 वर्ल्ड कप में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन (Most Runs in an Over in T20 World Cup)

yuvraj Singh

2007 T20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़कर 36 रन बना दिए थे। यह आज भी T20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे महंगा ओवर है।

READ ALSO: 

2007 से 2024 तक टी20 वर्ल्ड कप के टॉप रन स्कोरर


रनों के हिसाब से T20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत (Biggest Win by Runs in T20 World Cup)


2007 T20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने केन्या को 172 रनों से हराया था। यह अब तक की रनों के हिसाब से T20 वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत है।


T20 वर्ल्ड कप का सबसे सफल कप्तान (Most Successful Captain in T20 World Cup)


वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने T20 वर्ल्ड कप खिताब दो बार अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज को जिताया है। वेस्टइंडीज ने 2012 का T20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। इसके अलावा 2016 का वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया था। इन दोनों वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी थे।