वनडे क्रिकेट के चेजमास्टर विराट कोहली ने एक बार फिर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कर लिया है। इस बार उन्होंने शिखर धवन और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोडा है। दरअसल विराट कोहली ने 4 मार्च 2025 को चैम्पियंस ट्राफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनो की पारी खेली। इस पारी के दम पर उन्होंने राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और शिखर का एक साथ रिकॉर्ड तोड़ा। आइये इस रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जानते हैं।
विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर का तोड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में एक और उपलब्धि हासिल की है। अब उनके पास ICC चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर का रिकॉर्ड है। इस आंकड़े के साथ कोहली ने अपने ही हमवतन साथी शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
कोहली ने चैम्पियंस ट्राफी टूर्नामेंट में सात बार 50+ स्कोर बनाए हैं, जिससे वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पिछला रिकॉर्ड तीन भारतीय दिग्गजों - शिखर धवन, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के नाम था। इन तीनो ने 6 बार 50 या उससे ज़्यादा स्कोर बनाए थे।
Join Our
Channel: Cricket Fact
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जड़कर विराट कोहली ने शिखर धवन, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली का एक साथ रिकॉर्ड तोड़ दिया।
कोहली ने सचिन का भी तोडा रिकॉर्ड
विराट कोहली ने ICC ODI इवेंट्स में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। कोहली अब ICC ODI इवेंट्स में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में अर्धशतकीय पारी खेलते हुए उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।
कोहली ने यह उपलब्धि 24 बार हासिल की है। जबकि सचिन ने आईसीसी टूर्नामेंट में कुल 23 बार अर्धशतक जमाया था।
ICC ODI इवेंट्स में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नम्बर पर विराट कोहली (24), दूसरे नम्बर पर सचिन तेंदुलकर (23), तीसरे नम्बर पर रोहित शर्मा (18), चौथे नम्बर पर कुमार संगकारा (17) हैं।
आईसीसी रिकॉर्ड में तेंदुलकर को पीछे छोड़ना एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन जहाँ सचिन ने केवल वनडे फार्मेट में ये रिकॉर्ड बनाये थे तो कोहली ने ये रिकॉर्ड टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और टेस्ट चैम्पियनशिप में बनाये हैं। सचिन के वक्त में केवल वनडे का ही आईसीसी टूर्नामेंट होता था।
READ ALSO: रणनीति और नेतृत्व की जीत: टॉस हारकर सबसे ज़्यादा वनडे जीतने वाले कप्तान
वर्तमान समय में जब भी विराट कोहली कोई मैच खेलने उतरते हैं तो वह सचिन का कोई न कोई रिकॉर्ड जरूर तोड़ते हैं। पिछले वनदे विश्व कप (2023) में उन्होंने सचिन के सबसे ज्यादा वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोडा था। कोहली के इस समय वनडे क्रिकेट में 51 शतक हैं जबकि सचिन तेंदुलकर के 49 शतक हैं।