विराट कोहली और 15 जनवरी के बीच है सुखद संयोग, जाने

interesting facts about Virat Kohli and 15th January century stats and records in Hindi

भारतीय रन मशीन विराट कोहली एक बार फिर अपने पुराने फॉर्म में वापस आ गए हैं। उन्होंने पिछले 4 वनडे मैच में 3 शतक जड़कर बता दिया है कि अभी भी विश्व क्रिकेट के किंग है। वैसे तो विराट कोहली साल के हर महीने  जड़ा है। लेकिन एक ऐसा दिन भी है जिस तारीख को कोहली ने एक नहीं जबकि 4 शतक जड़े हैं। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं। 


विराट कोहली और 15 जनवरी 

विराट कोहली के लिए 15 जनवरी का दिन बहुत शुभ है। क्योंकि इस दिन कोहली अपने करियर का 4 शतक जड़ चुके हैं। 


15 जनवरी 2023 को विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के चौथे मैच में एक और शतक जड़ दिया। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के अब 15 जनवरी 2023 तक वनडे में चार पारियों में तीन शतक हो गए हैं और वह महान सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड से सिर्फ तीन शतक पीछे हैं।
 

15 जनवरी 2017

पहली बार विराट कोहली ने 15 जनवरी को 2017 में इंग्लैण्ड के लिए वनडे मैच में शतक जड़ा था। तब उन्होंने 102 गेंदों में 122 रनों की शानदार पारी खेली थी। 

15 जनवरी 2018 


दूसरी बार विराट कोहली ने 2018 ने 15 जनवरी के दूसरा शतक तब जड़ा था जब उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में 217 गेंदों में 153 रन बनाये थे। 

15 जनवरी 2019 


तीसरी बार विराट कोहली ने 2019 ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 जनवरी को शतक तब जड़ा जब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेल रहे थे। उन्होंने तब 112 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली थी। 

15 जनवरी 2023 

चौथी बार 15 जनवरी 2023 को विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में 110 गेंदों में नाबाद 166 रन बनाकर 15 जनवरी के दिन अपने नाम 4 शतक जड़ दिए। 

इस तरह से विराट कोहली के लिए 15 जनवरी का दिन काफी शुभ और अच्छा है। विराट कोहली के पास अब 15 जनवरी को तीन एकदिवसीय शतक और एक टेस्ट शतक है, जो कि काफी हास्यास्पद रिकॉर्ड है।


श्रीलंका के खिलाफ अपने 46वें वनडे शतक को पूरा करने के बाद कोहली ने बहुत तेजी से रन बनाये। विराट कोहली का 166 * (110) उनका दूसरा सबसे बड़ा एकदिवसीय स्कोर भी है।

यह भी पढ़ें: 

विराट कोहली के बारे में कुछ Unkown Facts, जानकार चौंक जायेंगे आप

विराट कोहली ने अपनी एक पारी में जड़े सबसे ज्यादा छक्के-7 

कोहली ने अपनी इस पारी में 8 छक्के जड़े। इससे पहले कोहली ने वनडे क्रिकेट में इतने छक्के नहीं जड़े थे। उनका वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड 7 था। इस मैच में उनके छक्के मारने की कला भी दिखी। 

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा 150 मारने वाले नॉन ओपनर 


विराट कोहली - 5 शतक 

बाकी अन्य बल्लेबाज- 6 शतक