IPL Coaches salary: जाने सभी 8 टीमो के कोच की हर साल की सैलरी

आईपीएल में टीम की कोचिंग करने वाले कोच की हर साल की सैलरी के बारें में जानते हैं कि वे हर साल कितना रुपये कोचिंग करके छापते है। 

आईपीएल में खेलने वाला हर खिलाड़ी बहुत अच्छे पैसे कमाता है। ऐसा देखा गया है कि कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए अपने देश के मैचों को छोड़ देते हैं। इसका एकमात्र कारण है आईपीएल में खेलने के लिए मिलने वाला पैसा। आईपीएल वैसे तो हर साल 2 महीने चलता है लेकिन इसमें खेलने वाले खिलाड़ी जिंदगी भर की कमाई कर जाते हैं। 

READ ALSO: भारतीय क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों की हर मैच की सैलरी

आज हम आपको यह नहीं बताएँगे कि कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा है, कौन कितने रूपये हर साल कमाता है। आज हम आपको आईपीएल टीमो के कोचों की हर साल की सैलरी के बारें में बताएँगे आखिर वो भी तो पूरे दो महीने टीम के खिलाड़ियों के साथ माथापच्ची करते हैं तो उनकी फीस भी अच्छी खासी होती  होगी। जी हाँ, कुछ कोच की इतनी सैलरी है कि उतनी खिलाड़ी की भी नहीं होती है। आइये फिर आज आईपीएल में टीम की कोचिंग करने वाले कोच की हर साल की सैलरी के बारें में जानते हैं कि वे हर साल कितना रुपये कोचिंग करके छापते है। 

IPL coaches 2021 salary


रिकी पोंटिंग (दिल्ली कैपिटल) - Ricky Ponting ipl salary 2021

Ricky Ponting ipl coaching salary 2021

रिकी पोंटिंग जब से दिल्ली कैपिटल के कोच बने हैं तब से टीम की किस्मत  ही पलट गयी है। पिछले साल दिल्ली की टीम आईपीएल फाइनल में पहली बार पहुंची थी। यह सब रिकी पोंटिंग की ही देन थी। जब टीम कोच की वजह से इतना अच्छा कर रही है तो कोच भी इसके लिए टीम के मालिकों से अच्छे पैसे ऐंठता होगा। आखिर हो भी क्यों न। तो रिकी पोंटिंग हर साल दिल्ली कैपिटल की कोचिंग करने के लिए साढ़े तीन करोड़ (3.5 करोड़ रूपये) पाते हैं। 

ब्रेडन मैकल्लम 

BRENDON MCCULLUM

शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी रह चुके ब्रैंडन मैकुलम केकेआर में कोचिंग देने के लिए 3.4 करोड़ रुपये लेते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केकेआर दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है।

महेला जयवर्धने 

mahela jayawardene ipl salary 2021

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। इस टीम के मुख्य कोच श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने हैं। मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी जयवर्धने  को हर साल मुंबई टीम की कोचिंग करने के लिए 2.30 करोड़ रुपए सैलरी देती है।

साइमन कैटिच 

Simon Kaitich ipl salary 2021

साइमन कैटिच विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच हैं। उन्हें आरसीबी की तरफ से हर सीजन में 4 करोड़ रुपए सैलरी मिलती है। दुर्भाग्य यह है कि वह आरसीबी को एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जिता पाए हैं। 

स्टीफन फ्लेमिंग 

Stefen fleming ipl salary 2021

स्टीफन फ्लेमिंग न्यूजीलैंड के सबसे शानदार क्रिकेटरों में से एक थे। वह वर्ष 2008 में एक खिलाड़ी के रूप में सीएसके में शामिल हुए। उन्होंने 10 मैच खेले और आईपीएल के उद्घाटन सत्र में 196 रन बनाए। फ्लेमिंग को 2009 में सीएसके के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया था। फ्लेमिंग को हर सीजन में सीएसके टीम मैनेजमेंट की तरफ से 3.5 करोड़ मिलते हैं।

ट्रेवर बेलिस 

Trevor Baylisis ipl salary 2021

इंग्लैंड के ट्रेवर बेलिस को पिछले साल के आईपीएल के अंत में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मुख्य कोच के रूप में नामित किया गया था। उन्होंने टॉम मूडी की जगह ली। टॉम मूडी पिछले 7 वर्षों से टीम के कोच थे और जिनके मार्गदर्शन में टीम ने 2016 में खिताब जीता था। ट्रेवर बेलिस को 2.25 करोड़ मिले।

कुमार संगाकारा 

Kumar Sangakara ipl salary 2021

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान कुमार संगकारा को राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वह टीम के डायरेक्टर भी हैं।  कुमार संगकारा इन दोनों पदों के कितना पैसा लेते हैं इसका खुलासा नहीं हो पाया है। 

अनिल कुम्बले 

Anil Kumble ipl salary 2021

पंजाब किंग्स के मुख्य कोच अनिल कुंबले को हर सीजन में 4 करोड़ रुपए सैलरी मिलती है। आपको बता दें कि यह टीम अब तक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत पाई है।