साल 2025 बीतने को है। इस साल भारतीय क्रिकेट कई बड़े झटके और कई कीर्तिमानों के साथ बीता है। कुछ अनचाहे रिकॉर्ड भारत के माथे पड़े तो कुछ नए चेहरों ने भारतीय क्रिकेट की कमान संभाली। इस आर्टिकल में हम 2025 में तीनो फार्मेट में सबसे ज्यादा बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों (Highest Runs for India in All Formats in 2025 in Hindi) के बारे में जानेंगे।
इस साल भारतीय क्रिकेट के लिए तीनो फार्मेट में तीन अलग-अलग बल्लेबाजों ने क्रमश सबसे ज्यादा रन बनाये। आइये उनके बारे में विस्तार से जानते हैं:-
2025 में भारत के लिए टेस्ट फार्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज- शुभमन गिल

इस साल भारत की टेस्ट बैटिंग की रीढ़ शुभमन गिल रहे। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद शुभमन गिल टेस्ट टीम के कप्तान बने और अच्छा प्रदर्शन भी किया। उन्होंने विराट कोहली के नम्बर 4 की पोजीशन को बखूबी निभाया और इंग्लैण्ड में टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से खूब रन भी बटोरे।
टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल ने 2025 में कुल 983 रन बनाये। सबसे लंबे फॉर्मेट में गिल का 2025 का सफर परिपक्वता और बढ़ते दबदबे वाला रहा है। कभी मुख्य रूप से एक स्टाइलिश ओपनर के रूप में देखे जाने वाले गिल अब भारत की टेस्ट बैटिंग के एक भरोसेमंद नम्बर 4 के बल्लेबाज बन गए हैं। इस साल गिल ने टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक जड़े हैं। उनका हाइटेस्ट स्कोर इंग्लैण्ड के खिलाफ 269 रहा।
गिल अक्सर विदेशी धरती पर कम रन बनाने के लिए आलोचकों का शिकार हुआ करते थे लेकिन इस साल उन्होंने इंग्लैण्ड में जाकर टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक और शतक जड़ कर अपनी बल्लेबाजी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
वनडे में 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज - विराट कोहली

वनडे फॉर्मेट में हमेशा की तरह 2025 में भी इस फार्मेट के शहंशाह विराट कोहली ने फिर सबसे ज्यादा रन बनाये है। कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह आधुनिक युग के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। कोहली ने 2025 में टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया। उन्होंने इस साल केवल वनडे क्रिकेट ही खेला।
यह भी पढ़ें:
जैसे लिए जा रहे हैं शुभमन गिल के मजे, ठीक वैसे इन 5 खिलाडियों की भी उड़ाई गयी थी खिल्ली
विराट ने इस साल वनडे क्रिकेट में कुल 651 रन बनाए और भारत के वनडे रन चार्ट में टॉप पर रहे। विराट कोहली ने इस साल वनडे में 3 शतक लगाए। दो शतक तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची और रायपुर में लगातार जड़े।
टी20 इंटरनेशनल में 2025 के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेलबाज- अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा इस समय टी20 क्रिकेट में दूसरे क्रिस गेल बन गए हैं। उन्होंने 2025 में भारत की तरफ से खेलते हुए टी20 फार्मेट में 859 रन बनाये, जोकि भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा है। इस दौरान अभिषेक शर्मा ने 2025 में एक शतक भी जड़ा।
इसके अलावा उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए। इस साल वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के (54) लगाने वाले बल्लेबाज भी रहे।
2024 में
वहीं 2024 में यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाये थे। विराट कोहली ने 2024 में भी वनडे फार्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाये थे। वहीं टी20I में भी 2024 का साल अभिषेक शर्मा के नाम रहा था।





