IND vs NZ T20 के पहले मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सूर्यकमार और फिल साल्ट....

Cricket's explosive batsman! Abhishek Sharma breaks Suryakumar Yadav and Phil Salt's record.

टी20 क्रिकेट का मतलब ही है आक्रामक खेल। इस फॉर्मेट में बल्लेबाज़ों से उम्मीद की जाती है कि वे गेंदबाज़ों पर शुरुआत से ही दबाव बनाए रखें और चौकों-छक्कों की बरसात करें। हर खिलाड़ी चाहता है कि उसका टी20 प्रदर्शन विस्फोटक हो, लेकिन ऐसा कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती।

हालांकि, कुछ बल्लेबाज़ ऐसे होते हैं जो आते ही मैच का रुख पलट देते हैं और बेहद कम गेंदों में अर्धशतक जड़ देते हैं।

आज हम ऐसे ही एक बल्लेबाज़ की बात करेंगे, जिसने 25 गेंद या उससे कम में सबसे ज़्यादा बार अर्धशतक लगाया है - 

25 गेंदों के अंदर सबसे ज़्यादा फिफ्टी (T20I)

Fastest fifty in international cricket

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 गेंदों या उससे कम में सबसे ज़्यादा बार फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड अब अभिषेक शर्मा के नाम है।

🥇 अभिषेक शर्मा – 8 बार (33 पारी)

🥈 फिल सॉल्ट – 7 बार (46 पारी )

🥈 सूर्यकुमार यादव – 7 बार (94 पारी)

🥈 एविन लुईस – 7 बार (65 पारी)

यह लिस्ट साफ बताती है कि अभिषेक शर्मा सबसे कम परियों में सबसे ज्यादा विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। इस लिस्ट में सबसे कम परियों में 25 से कम गेंद खेलकर 50+ स्कोर किए हैं।

अभिषेक शर्मा जब से अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किए हैं,तब से वह अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। अपने पहली बॉल से ही विस्फोटक अंदाज से चौके छक्कों की बारिश करने लगते हैं।

एक नजर अभिषेक के टी20 करियर पर 

अभिषेक शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में किया था। तब से वह भारत के लिए 2 शतक की मदद से 1199 रन बनाए जिसमें 112 चौके और 81 छक्के शामिल हैं।