विकेटकीपिंग का ऐसा रिकॉर्ड जो धोनी ने नहीं बल्कि कार्तिक ने तीनों फॉर्मेट में बनाया
एक गेंदबाज के बॉल से आउट करने,और रन आउट के अलावा बल्लेबाज को आउट करने का मौका विकेटकीपर के पास होता है, जो स्टंपिंग होता है। स्टंप के पीछे से स्टंपिंग करना ही एक विकेटकीपर की अच्छी छवि को दर्शाता है।
ज्यादातर क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार, एमएस धोनी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर माना जाता है, जो अपनी बिजली की गति से स्टंपिंग और बेहतरीन विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं। लेकिन हम ऐसे विकेटकीपर की बात करेंगे जिसने अपने करियर की शुरुआत स्टंप आउट करने के साथ की थी।
दिनेश कार्तिक :
दिनेश कार्तिक भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 180 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें से उन्होंने 3463 रन बनाए है । इन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 5 सितंबर 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था। इन्होंने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में 2 नवंबर 2022 को T20I विश्व कप के दौरान खेला था ।
कब और कहां किए स्टंपिंग से करियर की शुरुआत
वनडे मैच ( 2004 IND vs ENG)
दिनेश कार्तिक ने अपने करियर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में किया था । और उन्होंने अपने वनडे डेब्यू मैच में ही इंग्लैंड की तरफ से खेल रहे मिचेल वैगन जो 141 बॉल पर 74 रन पर थे उनको स्टंप आउट किया था । इंडिया ने यह मैच 23 रनों जीता था , और यह सीरीज 2-1 हार गए थे।
टेस्ट मैच (2004 IND vs AUS)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे 4 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने शुरू के 3 मैच जीत लिए थे। आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में खेल रहे मिचेल क्लार्क 28 बॉल पर 17 रन पर थे,जब दिनेश कार्तिक ने अनिल कुंबले की 5वीं गेंद स्टंप आउट किया था।
T20 मैच (2007 T20 World Cup IND vs SA)
बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हुए MS धोनी टीम से बाहर होने के बाद T20I में दिनेश कार्तिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार विकेटकीपिंग करने का मौका मिला । जिसमें उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 world cup 24वे मैच में vernon philander को हरभजन सिंह की चौथी बॉल पर स्टंप आउट किए थे। इसी मैच में दिनेश कार्तिक ने johan van der walth को भी हरभजन सिंह की गेंद पर स्टंप आउट किया था। इंडिया ने यह मैच 37 रनों से जीता था।
इस प्रकार दिनेश कार्तिक दुनिया के एक मात्र ऐसे विकेटकीपर जिनका हर फॉर्मेट में पहला dismissal स्टंपिंग रहा।