बीते 14 अक्टूबर को गौतम गंभीर ने अपना 39वां जन्मदिन मनाया। क्रिकेट से सन्यास ले चुके गंभीर अब राजनीति में भी अच्छी पारी खेल रहे हैं। गौतम गंभीर अपनी आक्रामक छवि को लेकर चर्चा में रहते रहे हैं।
खेल के मैदान पर भी वह कई बार विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ उलझते हुए दिखाई देते रहे हैं। शाहिद आफरीदी और शोएब अख्तर के साथ उनके झगड़े जगजाहिर है।
बीसीसीआई के कई लोग भी गंभीर के इस तुनकमिजाज रवैये को लेकर नाराजगी जता चुके हैं। कई लोगों का कहना है कि गंभीर अपने अड़ियल रवैये की वजह से टीम से बाहर हुए और दुबारा टीम में जगह नही बना सके।
गंभीर अक्सर कोहली और धोनी को आड़े हाथों लेते रहते हैं। इस वजह से वह ट्विटर पर काफी ट्रोल भी होते हैं। वह धोनी और कोहली तथा उनके टीम के प्रदर्शन पर बिना किसी लागलपेट के उन्हें जम कर लताड़ लगाते हैं।
यह भी पढ़ें: IPL का ऐसा टॉप 5 रिकॉर्ड, जिस पर है भारतीय क्रिकेटरों का कब्ज़ा
इस वजह से कई फैन्स मानते हैं कि गंभीर उनसे जलते है। उन्होंने कई बार धोनी को लेकर कहा है कि उनकी वजह से वह 2011 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में शतक नहीं जमा पाये थे। धोनी के प्रति गंभीर के कमेन्ट ऐसे लगते हैं कि गंभीर एंटी धोनी है। लेकिन ऐसी बात नहीं है।
कई ऐसे क्रिकेटर है जो गंभीर को अपना आइडल मानते हैं वे उनके सपोर्ट के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं। इन खिलाड़ियों ने गंभीर के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी और उन्हें सपोर्ट करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। आइये जानते हैं कि ये कौन-कौन से खिलाड़ी है जो गंभीर को अपना आदर्श मानते हैं।
1- नवदीप सैनी
नवदीप सैनी इस साल (2020 ipl ) आरसीबी की तरफ से खेल रहे हैं। नवदीप सैनी को कई बार कहते हुए सुना और देखा गया है कि वह गंभीर की वजह से ही गेंदबाज़ बन पाये हैं नहीं तो वह क्रिकेट को छोड़ने का फैसला कर चुके थे। गंभीर ही वह व्यक्ति थे जिन्होंने उन पर विश्वास बनाये रखा और उनके बुरे समय में उन्हें सपोर्ट किया।
On this day I want to acknowledge some1 who believes in me the most, my dear mentor!
— Navdeep Saini (@navdeepsaini96) October 14, 2020
You always kept ur faith in me. You stood by me & always cheered me up & even when I wanted to give up on myself, u didn’t. It was ur belief in me that made me who I am today. Happy B’day bhaiya pic.twitter.com/CAREFb0UBK
गंभीर ने अपनी कप्तानी में दिल्ली की रणजी टीम से नवदीप सैनी को खिलाया था जबकि नवदीप हरियाणा थे। लेकिन गंभीर ने बिना किसी की सुने हुए नवदीप को बैक किया। गंभीर ने नवदीप से कहा था कि तुम हिम्मत मत हारना एक दिन तुम जरूर इंडियन टीम में जगह पाओगे। यह बात सच भी हुई, नवदीप भारत की वनडे और टी20 टीम से डेब्यू कर चुके हैं। नवदीप सैनी ने गौतम गंभीर के जन्मदिन पर उनके सपोर्ट और विश्वास के लिए ट्विटर पर उनका आभार व्यक्त किया।
2- नितीश राणा
Fan from day one ☝🏻
— Nitish Rana (@NitishRana_27) October 14, 2020
Happy birthday @GautamGambhir bhaiya. Thank you for showing me the path to where I am today. pic.twitter.com/FuS6TBf4F4
नितीश राणा गौताम गंभीर को अपना आदर्श मानते हैं। नितीश रणजी में दिल्ली की तरफ से खेलते हैं। दिल्ली का कप्तान रहते हुए गंभीर ने नितीश को बैक किया था और उन्हें कुछ बैटिंग गुण भी सिखाये थे। दिल्ली की टीम में गंभीर ने नितीश को काफी सपोर्ट भी किया था। इसी सपोर्ट और विश्वास के लिए नितीश ने गंभीर को उनके जन्मदिन पर आभार व्यक्त किया।
3- कुलदीप यादव
To the man who always showed great faith in me and from whom I learnt so much about the game. Happy Birthday @GautamGambhir bhai. May god bless you.🙏🏻 pic.twitter.com/PDRhtZtYd4
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) October 14, 2020
कुलदीप यादव कोलकाता नाईटराइडर्स की तरफ से आईपीएल खेलते हैं। जब गंभीर कोलकाता के कप्तान थे तो उन्होंने कुलदीप को बहुत सपोर्ट किया था। जिसका एहसान कुलदीप अब भी मानते हैं। गंभीर के जन्मदिन पर कुलदीप ने उन्हें बधाई दी और उनका आभार व्यक्त किया।
4- उन्मुक्त चंद
Happy birthday Skipper @GautamGambhir . Thanks for always showing me the way.
— Unmukt Chand (@UnmuktChand9) October 14, 2020
Have a great year ahead!!#HappyBirthdayGautamGambhir pic.twitter.com/O7yA1YKgjt
भारत को अंडर 19 का विश्व कप जिता चुके उन्मुक्त चंद दिल्ली की तरफ से रणजी टीम में खेला करते थे। हालंकि वह अब उत्तराखंड की टीम से खेलते हैं। लेकिन जब वह दिल्ली की तरफ से खेलते थे तो गंभीर उनको काफी बैक करते थे। इस बात को उन्मुक्त ने ट्विटर पर गंभीर के जन्मदिन पर व्यक्त किया है और उन्हें धन्यवाद दिया है।
5- देवदत्त पड्डीकल
Here’s to a legend who gave his everything for the team and performed when needed the most. Your iconic cover drives are my favourite cricketing memories growing up. A very happy birthday @GautamGambhir. 👑🤗#HappyBirthdayGambhir
— Devdutt Padikkal (@devdpd07) October 14, 2020
2020 आईपीएल की खोज देवदत्त पड्डीकल गौतम गंभीर से काफी प्रभावित हैं। इस बात को उन्होंने गंभीर के जन्मदिन पर जाहिर किया है। देवदत्त ने बताया कि वह बचपन में गंभीर की बैटिंग को देखा करते थे और उनकी तरह बल्लेबाजी करने की कोशिश करते थे।
6- शेल्डन जैक्सन
Happy birthday to the man who has inspired me the most, a man who i have always looked upto , Happy birthday bhaiya, wish you alot of happiness🌟 @GautamGambhir pic.twitter.com/BW3SVdoCq1
— Sheldon Jackson (@ShelJackson27) October 14, 2020
शेल्डन जैक्सन भी गंभीर को अपना आदर्श मानते हैं। शेल्डन सौराष्ट्र की तरफ से घरेलु क्रिकेट खेलते हैं। वह गंभीर की बल्लेबाज़ी से काफी प्रभावित हैं। इस बात को उन्होने गंभीर के जन्मदिन पर ट्विटर पर बताया। उन्होंने गंभीर को जन्मदिन की बधाई दी।