लगातार 9 अर्धशतक और 1 रन देकर 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड शायद ही कभी टूट पाए

वनडे क्रिकेट में एक बल्लेबाज़ ने सबसे ज्यादा बार लगातार अर्धशतक लगाया है और एक गेंदबाज़ ने 1 रन देकर 5 विकेट लिया है।

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। जिस तरह से इसमें रिजल्ट को लेकर कोई निश्चितता नहीं रहती है इसी तरह से इस खेल में जो रिकॉर्ड बनता है उसके भी टूटने या न टूटने की अनिश्चितता बनी रहती है।  

क्रिकेट में तो वैसे बहुत रिकॉर्ड बने हैं और कुछ टूटे भी है, हालाँकि, कुछ रिकॉर्ड अभी भी अटूट हैं और उनको तोड़ पाना शायद ही किसी करिश्में से कम होगा। कुछ लोकप्रिय अटूट रिकॉर्ड जैसे डॉन ब्रैडमैन का बल्लेबाजी औसत, उनके एशेज रिकॉर्ड, ब्रायन लारा के 400, जेसन गिलेस्पी के सर्वश्रेष्ठ नाइट-वॉचमैन पारी और मुरलीधरन के 800 विकेट लेने के कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं जिन्हें तोड़ पाना शायद ही किसी क्रिकेटर के लिए आसान होगा। 

सचिन तेंदुलकर की अटूट रिकॉर्ड की अपनी अलग सूची है। आइये कुछ ऐसी अटूट रिकॉर्ड के बारें में बात करते हैं जो अटूट हैं और इसके बारें में बहुत ही कम लोगों को पता है। 

जावेद मियांदाद द्वारा लगातार 9 वनडे अर्द्धशतक लगाना 

आपने वनडे क्रिकेट में लगातार 4 या 5 बार अर्धशतक लगाते हुए बल्लेबाज़ों को देखा होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस बल्लेबाज़ ने वनडे में लगातार सबसे ज्यादा बार अर्धशतक बनाया है? लगातार 9 बार अर्धशतक सबसे ज्यादा बार पाकिस्तान के महान बल्लेबाज़ जावेद मियांदाद ने लगाया है।  78, 78, 74, 60, 52, 113, 71, 68, 103 - अविश्वसनीय स्कोर जावेद मियांदाद ने 1987 में बनाया था। 

Javed Miadand

भारत के खिलाफ नागपुर में सीरीज के पाँचवें एकदिवसीय मैच में यह सिलसिला शुरू हुआ और श्रीलंका के खिलाफ उनकी टीम के पहले विश्व कप मैच में जाकर यह सिलसिला रुका, तब तक इस दौरान 9 मैच खेले गए थे और इन 9 मैचों में मियांदाद ने सभी में अर्धशतक जमाया था। 

10वां मैच विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ था। इस मैच में जावेद मियांदाद 23 रन बना चुके थे, इसी स्कोर पर फिल डिफ्रेट्स ने मियांदाद को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया और इस तरह से मियांदाद 10वां अर्धशतक लगाने से चूक गए, नहीं तो लगातार अर्धशतक लगाने में वह दोहरे अंक तक पहुँच चुके होते। 

जावेद मियांदाद के अलावा लगातार सबसे अधिक वनडे अर्द्धशतक की सूची में गॉर्डन ग्रीनिज, एंड्रयू जोन्स, मार्क वॉ, यूसुफ योहाना, केन विलियमसन, क्रिस गेल और पॉल एयरिंग हैं, जिन्होंने लगातार 6 अर्धशतक लगाया है। 

Courtney Walsh (1 रन देखर 5 विकेट चटकाना)

Walse

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक गेंदबाज़ ने वनडे क्रिकेट का सबसे अच्छा रिकॉर्ड बनाया। यह  एक अविश्वसनीय रिकॉर्ड है। 1986 के श्रीलंका के खिलाफ वेस्टइंडीज के गेंदबाज कर्टनी वाल्श ने श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले चार वनडे (अपने करियर के पहले चार) में सिर्फ 4 विकेट लिए थे।

यह भी पढ़ें: एक ही वनडे मैच में शतक और 4 विकेट लेने वाले भारतीय बल्लेबाज़

अगले साल, श्रीलंका के खिलाफ अपने अगले एकदिवसीय मुकाबले के दौरान, उन्होंने केवल चार ओवरों में 5 विकेट लेकर केवल 1 रन दिया। इन 4 ओवरों में 3 मेडन था। सिर्फ 1 रन तब आया जब वह 4 विकेट ले चुके थे। वह अकेले 4.3 ओवरों में पांच विकेट लेने में सफल रहे, जिसमें से 4 उन्होंने क्लीन बोल्ड किया था।