अक्सर देखा जाता है कि जब कोई व्यक्ति किसी सेलिब्रिटी से मिलता है तो उससे ऑटोग्राफ या फोटो खिंचाने की रिक्वेस्ट करता है। आजकल के दौर में लोग फोटो क्लिक करवाना ज्यादा पसंद करते हैं। एक फैंस की अपने सेलिब्रिटी से इतनी ही रिक्वेस्ट होती है अगर इससे भी ज्यादा हो गया तो वह अपने सेलिब्रिटी से अपने बर्थडे पर विश करने की भी रिक्वेस्ट करते है।
अगर आप इस लॉकडाउन में है और न तो आप बाहर जा सकते हैं, न ही किसी सेलिब्रिटी से मिल सकते हैं। इस समय में आप अपने सेलिब्रिटी से क्या मांग करेंगे? यह जरूर सोचने वाली बात है। इस समय लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म और शो देखना पसंद कर रहे हैं। इस समय लोगों को प्रीमियम OTT प्लेटफॉर्म का पासवर्ड की जरूरत है।
इसी जरूरत को लेकर एक फैंस ने सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी से नेटफ्लिक्स का पासवर्ड ही मांग लिया। यह शायद किसी फैंस द्वारा किया गया सबसे अजीब लेकिन जरूरत के हिसाब सबसे जायज़ रिक्वेस्ट है।
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने शनिवार को ट्विटर पर अपने एक फैन द्वारा किए गए विचित्र अनुरोध को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया। एक फैन ने सुनील छेत्री को एक मैसेज भेजा था जिसमें उसने छेत्री से अपना नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयर करने का अनुरोध किया था।
Jersey ❌
— Sunil Chhetri (@chetrisunil11) May 2, 2020
Autograph on a picture ❌
Reply to the post ❌
Video wishing the neighbour's son's pet dog ❌
Here's someone who has priorities straight and it's really making me want to consider the demand. 😂 pic.twitter.com/OdBGrS7g5v
सुनील छेत्री ने अपने प्रशंसक द्वारा भेजे गए मैसेज के स्क्रीनशॉट के साथ ट्वीट किया और इसके बाद नेटफ्लिक्स इंडिया ने उनके ट्वीट का जवाब दिया।
In the true spirit of a barter, how about you guys hand the kid a two-month subscription and I'll send a signed shirt and a picture your way? Do we have a deal? https://t.co/Ub0WaMcutg
— Sunil Chhetri (@chetrisunil11) May 3, 2020
नेटफ्लिक्स इंडिया के ट्विटर हैंडल ने सुनील छेत्री को जवाब देते हुए पूछा कि क्या हमें आपका ऑर्टोग्राफ एक पिक्चर पर मिल सकता है?
इसके जवाब में सुनील छेत्री ने जवाब देते हुए कहा कि अगर आप उस लड़के को सच्ची भावना से 2 महीने का फ्री सुब्स्क्रिप्शन देते हैं तो मैं आपको अपनी साइन की हुई शर्ट और तस्वीर भेजूंगा।
सुनील छेत्री के इस प्रस्ताव पर नेटफ्लिक्स इंडिया ने जवाब देते हुए कहा कि वह उस लड़के को फ्री में सब्सक्रिप्शन देंगे और उसे एक साइन की हुई शर्ट भी देंगे। उन्होंने सुनील से यह संभव करने के लिए उनसे ट्विटर पर अपना DM ओपन रखने की रिक्वेस्ट की।
Sounds great guys, now that we've got this figured out
— Sunil Chhetri (@chetrisunil11) May 3, 2020
Subscription for the kid ✅
Shirt for the kid ✅
Shirt for you guys ✅#LoopClosed https://t.co/ph5ZyBSILn
जब नेटफिल्क्स इंडिया उस लड़के को सब्सक्रिप्शन देंने पर राजी हो गया तो सुनील छेत्री ने फिर ट्वीट किया कि लड़के को सब्सक्रिप्शन और शर्ट मिल जाएगा और आपको (नेटफिल्क्स इंडिया) को भी जर्सी मिल जायेगी।
यह भी पढ़ें- IPL: सवसे ज्यादा MoM जीतने वाले 5 खिलाड़ी, कोहली टॉप 5 में नहीं
नेटफ्लिक्स इंडिया और भारतीय कप्तान के बीच इस अनुरोध और बातचीत को फैंस ने भी खूब लाइक किया। इस तरह से फैंस ने, जिसने नेटफ्लिक्स का पासवर्ड मजाक में माँगा था, उसे 2 महीने का फ्री में सब्सक्रिप्शन भी मिल जायेगा।