क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल हैं। इस खेल में कभी-कभी जो रिकार्ड बनते हैं वो भी चौंकाने वाले होते हैं। आज हम ऐसे ही एक क्रिकेट से सम्बंधित रिकॉर्ड के बारे में जानेंगे। दरअसल यह रिकॉर्ड दो खिलाड़ियों को लेकर है जो कभी एक साथ खेले लेकिन वर्त्तमान में एक अम्पायर बन चुका है तो दूसरा अभी भी खेल रहा है।
चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों एक ही मैच में मैदान में मौजूद थे, जहाँ एक खिलाड़ी ऑनफील्ड अम्पायरिंग कर रहा था तो दूसरा एक टीम की तरफ से खेल रहा था। आइये इसके बारे में विस्तार से पढ़ते हैं।
यह जानकार चौंकना लाजमी है कि साथ में खेले दो खिलाड़ी में एक अम्पायर बन जाए और दूसरा उसकी अम्पायरिंग में करीब 15 सालों बाद खेले। ऐसा हुआ है। यह दो खिलाड़ी वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के हैं। वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और डिगटन बटलर (Deighton Butler) हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ड्वेन ब्रावो और डिगटन बटलर ने सन्न 2006 में एक साथ अपना पहला टी20 मैच खेला था। यह मैच वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच में था। हालांकि डिगटन बटलर ने अपने करियर में एकमात्र यही टी20 मैच खेला है। यही उनका पहला और आखिरी मैच था।
इसके 15 साल बाद जब ड्वेन ब्रावो सीपीएल 2021 (2021 CPL) में खेल रहे थे तब इस मैच में डिगटन बटलर ऑनफील्ड अम्पायरिंग कर रहे थे। यह ड्वेन ब्रावो का कुल 500वां टी20 मैच था।
Similarity between two DBs
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 16, 2021
Dwayne Bravo played his first T20 match in 2006, when West Indies faced New Zealand. This was Deighton Butler's only T20I in career.
Now when Dwayne Bravo played his 500th T20 match in 2021 CPL Final, Deighton Butler was an on-field umpire.#CPL2021
चूँकि ब्रावो दुनिया में होने वाली लगभग हर टी20 लीग में खेलते रहते हैं इसलिए यह उन्होंने अपने 15 साल के करियर में 500 टी20 मैच खेल लिए।
ख़ास बात यह है कि दोनों के नाम का पहला और दूसरे शब्द का पहला एक ही है। जहाँ ड्वेन ब्रावो को DB कहा जा सकता है तो वहीं डिगटन बटलर को भी DB कहा जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ड्वेन ब्रावो भी एक बार क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर चुके थे लेकिन वह फिर लिमिटेड ओवर क्रिकेट वेस्टइंडीज के लिए खेलने लगे। वह हाल ही में घोषित हुई टी20 2021 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा हैं।