साथ में खेले दो खिलाड़ी में एक बन गया अम्पायर, दूसरे ने उसकी अम्पायरिंग में 15 साल बाद खेला

साथ में खेले दो खिलाड़ी में एक अम्पायर बन जाए और दूसरा उसकी अम्पायरिंग में करीब 15 सालों बाद खेले। Cricket Trivia in Hindi

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल हैं। इस खेल में कभी-कभी जो रिकार्ड बनते हैं वो भी चौंकाने वाले होते हैं। आज हम ऐसे ही एक क्रिकेट से सम्बंधित रिकॉर्ड के बारे में जानेंगे। दरअसल यह रिकॉर्ड दो खिलाड़ियों को लेकर है जो कभी एक साथ खेले लेकिन वर्त्तमान में एक अम्पायर बन चुका है तो दूसरा अभी भी खेल रहा है।

चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों एक ही मैच में मैदान में मौजूद थे, जहाँ एक खिलाड़ी ऑनफील्ड अम्पायरिंग कर रहा था तो दूसरा एक टीम की तरफ से खेल रहा था। आइये इसके बारे में विस्तार से पढ़ते हैं।  

यह जानकार चौंकना लाजमी है कि साथ में खेले दो खिलाड़ी में एक अम्पायर बन जाए और दूसरा उसकी अम्पायरिंग में करीब 15 सालों बाद खेले। ऐसा हुआ है। यह दो खिलाड़ी वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के हैं। वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और डिगटन बटलर (Deighton Butler) हैं।

जब 4 खिलाड़ी एक ही टेस्ट मैच में एक समान स्कोर पर हुए आउट 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ड्वेन ब्रावो और डिगटन बटलर ने सन्न 2006 में एक साथ अपना पहला टी20 मैच खेला था। यह मैच वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच में था। हालांकि डिगटन बटलर ने अपने करियर में एकमात्र यही टी20 मैच खेला है। यही उनका पहला और आखिरी मैच था। 

इसके 15 साल बाद जब ड्वेन ब्रावो सीपीएल 2021 (2021 CPL) में खेल रहे थे तब इस मैच में डिगटन बटलर  ऑनफील्ड अम्पायरिंग कर रहे थे। यह ड्वेन ब्रावो का कुल 500वां टी20 मैच था।

चूँकि ब्रावो दुनिया में होने वाली लगभग हर टी20 लीग में खेलते रहते हैं इसलिए यह उन्होंने अपने 15 साल के करियर में 500 टी20 मैच खेल लिए। 

ख़ास बात यह है कि दोनों के नाम का पहला और दूसरे शब्द का पहला एक ही है। जहाँ ड्वेन ब्रावो को DB कहा जा सकता है तो वहीं डिगटन बटलर को भी DB कहा जा सकता है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ड्वेन ब्रावो भी एक बार क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर चुके थे लेकिन वह फिर लिमिटेड ओवर क्रिकेट वेस्टइंडीज के लिए खेलने लगे। वह हाल ही में घोषित हुई टी20 2021 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा हैं।