हर एक खिलाडी का सपना होता है कि वह वर्ल्ड कप में अपने देश का प्रधिनिधित्व करे लेकिन बहुत ही कम लोगों को यह मौका मिल पाता है। क्रिकेट में वहीं 11 खिलाडियों में से एक खिलाड़ी ही वर्ल्ड कप फाइनल में मैंन ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीत पाता है।
अब तक क्रिकेट वर्ल्ड कप के 12 संस्करण हुए हैं और इन 12 संस्करणों में 12 अलग-अलग खिलाडियों ने फाइनल में मैंन ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीता है। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
1. क्लाइव लॉयड, 1975
वेस्टइंडीज टीम के पूर्व खिलाड़ी क्लाइव लॉयड ने साल 1975 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था। 1975 में हुए पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता था।
2. विव रिचर्ड्स, 1979
वेस्ट इंडीज टीम के पूर्व खिलाड़ी विव रिचर्ड्स ने साल 1979 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था। 1979 में वेस्ट इंडीज टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप विजेता बनी थी ।
3. मोहिंदर अमरनाथ, 1983
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ ने साल 1983 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था। 1983 में भारतीय टीम पहली बार वर्ल्ड कप विजेता बनी थी।
4.डेविड बून, 1987
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डेविड बून ने साल 1987 में हुए वनडे वर्ल्ड के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था। 1987 में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली वर्ल्ड कप विजेता बनी थी।
5.वसीम अकरम, 1992
पाकिस्तान के वसीम अकरम ने साल 1992 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। 1992 में पहली बार पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप का फाइनल खिताब जीता था।
6.अरविंद डी सिल्वा, 1996
श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी अरविंद डी सिल्वा ने साल 1996 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। तब 1996 में श्रीलंका पहली बार विश्व विजेता बनी थी।
7. शेन वार्न, 1999
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वॉर्न ने साल 1999 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। तब ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी बार विश्व विजेता बनी थी।
8.रिकी पोंटिंग, 2003
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने साल 2003 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।तब 2003 में ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार विश्व विजेता बनी थी।
9. एडम गिलक्रिस्ट, 2007
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने साल 2007 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था।तब 2007 ऑस्ट्रेलिया लगातार तीसरी बार विश्व विजेता बनी थी।
यह भी पढ़ें:
ICC World Cup 2023: पहले ही मैच में बने 13 अनोखे रिकार्ड्स, देखें लिस्ट
10.महेंद्र सिंह धोनी, 2011
भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। तब 2011 भारतीय टीम ने दूसरी बार विश्व कप विजेता बनी थी।
11.जेम्स फॉकनर, 2015
जेम्स फॉकनर ने साल 2015 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। 2015 में ऑस्ट्रेलिया पांचवी बार विश्व विजेता बनी थी। सबसे ज्यादा बार विश्व कप जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम हैं ।
12. बेन स्टोक्स, 2019
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। 2019 में इंग्लैंड पहली बार वर्ल्ड कप विजेता बनी थी।