Interesting facts about cricket |10 amazing facts about cricket
क्रिकेट को अगर आप फॉलो करते हैं तो आपको यह मालूम ही होगा कि जब कोई दो बल्लेबाज़ किसी टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करने आते हैं तो उन्हें ओपनिंग बल्लेबाज़ या सलामी बल्लेबाज़ कहते हैं। उन दोनों के द्वारा बनाये गए रन को 'ओपनिंग पार्टनरशिप' या 'ओपनिंग साझेदारी' कहते हैं।
लेकिन क्या आपको पता कि क्रिकेट के मैच में 4 बल्लेबाज़ों ने ओपनिंग की है? चौंकना लाजमी है। लेकिन ऐसा हुआ है। वो भी टेस्ट क्रिकेट में। जब भारत के 4 बल्लेबाज़ों ने ओपनिंग पोजीशन पर बल्लेबाज़ी की। आइये जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
4 भारतीय बल्लेबाज़ों ने ओपनिंग साझेदारी करते हुए पहले विकेट के लिए 408 रन जोड़े
यह सुनकर थोड़ा अजीब लगता है लेकिन ऐसा सचमुच हुआ है। भारत के 4 बल्लेबाज़ों ने ओपनिंग स्लॉट पर बल्लेबाज़ी की और पहले विकेट के लिए 408 रन जोड़ा।
यह बात सन्न 2007 की है। भारत ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ शेरे बांगला स्टेडियम में टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाज़ी कर रहा था। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और बोर्ड पर कुल 610/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत ने अपना पहला विकेट 408 के स्कोरकार्ड पर खोया। लेकिन दिलचस्प बात यह थी कि पहले विकेट की इस साझेदारी में दो नहीं बल्कि 4 बल्लेबाजों ने भारत को 408 की 'शुरुआती' साझेदारी करने में मदद की।
भारत की ओर से वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक ने ओपनिंग शुरू की, लेकिन फिर दिनेश कार्तिक ने पहले दिन चाय के ब्रेक के दौरान 'रिटायर ब्रेक' लेने का फैसला किया क्योंकि वह पड़ रही गर्मी से परेशान और थक चुके थे। इसलिए कार्तिक की जगह राहुल द्रविड़ खेलने आये और जाफर के साथ खेलने लगे।
जब भारत का स्कोर 281 रन था तब वसीम जाफर भी थकावट के कारण रिटायर ब्रेक ले लिया। जब उन्होंने ब्रेक लिया वह 138 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद जाफर की जगह सचिन तेंदुलकर द्रविड़ के साथ खेलने आये।
द्रविड़ और तेंदुलकर ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को खूब छकाया। जब भारत का स्कोर 408 रन हो गया तो द्रविड़ के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा। 408 के स्कोर पर आउट होने वाले द्रविड़ पहले भारतीय बल्लेबाज थे। इस तरह से 4 बल्लेबाज़ों द्वारा की गयी ओपनिंग विकेट के लिए साझेदारी 408 रन पर ख़त्म हुई।
दिनेश कार्तिक द्रविड़ के आउट होने के बाद एक बार फिर बल्लेबाजी करने आए और अपना शतक पूरा किया। वह 129 रन पर आउट हुए।
'क्रिकेट के भगवान', सचिन तेंदुलकर ने भी 122* का शानदार स्कोर बनाया इस तरह से भारत ने अपनी पहली पारी में कुल 600 से अधिक का स्कोर बनाया। बांग्लादेश अपनी पहली पारी में उन्होंने सिर्फ 118 रन बनाए और उन्हें फॉलोऑन के लिए कहा गया। दूसरी पारी में भी बांग्लादेश ने कोई ख़ास बल्लेबाज़ी नहीं कि और टीम 253 रनों पर आल आउट हो गयी।
भारत ने यह मैच एक पारी और 239 रनों से जीत लिया।
इस तरह से भारत की तरफ से 4 बल्लेबाज़ों ने ओपनिंग की और 408 रनो की ओपनिंग साझेदारी की। इस तथ्य पर विश्वास करना मुश्किल होता है कि ओपनिंग पोजीशन पर 4 बल्लेबाज़ों ने बैटिंग की।