Dominos' free pizza to meera bai chanu for life news
2020 का टोक्यो ओलम्पिक (Tokyo Olympic 2020) जो 2021 में हो रहा है, इसमें भारत को पहला पदक वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Meera Bai Chanu) ने पहले ही दिन दिलाया। मीरा बाई चानू ने ओलम्पिक के पहले ही दिन भारत को सिल्वर मैडल जिता करके मैडल का खाता खोला। वहीँ उन्हें पूरे देश भर से इसके लिए बधाइयाँ मिल रही है। पूरा भारत देश मीरा बाई चानू के प्रदर्शन से गर्व महसूस कर रहा है।
मीरा बाई चानू मणिपुर से ताल्लुक रखती हैं। वैसे तो सिल्वर मैडल जीतने पर मीरा बाई चानू को बहुत बड़े-बड़े लोगों, प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति, क्रिकेटर से लेकर बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटी से बधाइयाँ मिली। वहीं एक कंपनी ने मीरा बाई चानू के सिल्वर मैडल जीतने पर उन्हें जिंदगी अपनी सर्विस मुफ्त में देने का ऐलान कर दिया। आइये जानते हैं कि क्या है वह कंपनी और उसने कौन सी सर्विस मीरा बाई चानू को जिंदगी भर के लिए फ्री में देने का वादा किया।
पिज्जा कंपनी 'डोमिनोज इंडिया' ने फ्री में जिंदगी भर मीरा बाई चानू को पिज्जा देने का वादा किया
दरअसल जब मीरा बाई चानू ने सिल्वर मैडल जीता तो इसके बाद उन्होंने मीडिया को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वह अब आगे क्या करेंगी। उन्होंने कहा कि पहले तो वह पिज्जा आर्डर करके खायेंगी। क्योंकि उन्होंने अपनी ट्रेनिंग की वजह से बहुत दिनों से पिज्जा नहीं खाया है। उन्होंने कहा कि आज वह बहुत सारा पिज्जा खायेंगी।
#NDTVExclusive | “First of all, I will go and have a pizza. It has been a long time since I ate it. I will eat a lot today”: Mirabai Chanu (@mirabai_chanu), Olympic athlete, on winning India’s first silver medal in #TokyoOlympics pic.twitter.com/kmuW1zDb5J
— NDTV (@ndtv) July 24, 2021
जब इस ख़बर को NDTV के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया तो CNBC के एंकर मंगलम मालू ने 'डोमिनोज इंडिया' को टैग करते हुए मीरा बाई चानू को जिंदगी भर फ्री में पिज्जा देने के लिए विनती की।
Hey @dominos_india - Pizzas for her - FOR LIFE - please!!!! #MirabaiChanu #FMCGisLife https://t.co/5LxCmASYkC
— Mangalam Maloo (@blitzkreigm) July 24, 2021
उसके बाद 'डोमिनोज इंडिया' के डायरेक्टर प्रतीक पोटा ने मंगलम मालू के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि मीरा बाई चानू को जिंदगी भर फ्री में पिज्जा देना बहुत ही छोटी चीज हैं, जिसे हम कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने हमारे पूरे देश में गौरवान्वित किया है।
इसके बाद 'डोमिनोज इंडिया' ने भी अपने ट्विटर हैंडल से मीरा बाई चानू को बधाई दी और उन्हें उपहार स्वरूप में फ्री में जिंदगी भर के लिए पिज्जा देने का ऐलान किया।
@Mirabai_chanu Congratulations on bringing the medal home! 🙌🏽🥈You brought the dreams of a billion+ Indians to life and we couldn’t be happier to treat you to FREE Domino’s pizza for life 🍕😊
— dominos_india (@dominos_india) July 24, 2021
Congratulations again!! #DominosPizza #PizzasForLife #Tokyo2020 #MirabaiChanu https://t.co/Gf5TLlYdBi
फिर क्या था 'डोमिनोज इंडिया' की इम्फाल टीम मणिपुर में मीरा बाई चानू के घर में घर में पिज्जा की डिलीवरी उनके परिवार वालों के लिए पहुंचाई।
Even as we prepare to give #MirabaiChanu a hero’s welcome and let her eat pizzas to her heart’s content, our Imphal team went to her house to congratulate her family with what else but Domino’s Pizza @dominos_india. Congratulations @mirabai_chanu you have done India proud! pic.twitter.com/IsGry24pFZ
— Pratik Pota (@pratikpota) July 24, 2021