रिषिता राजिथ, रिनिता राजिथ और रितिका राजिथ: तीन बहनों ने खेला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट

रिषिता राजिथ, रिनिता राजिथ और रितिका राजिथ: तीन बहनों ने खेला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट

क्रिकेट में आपने दो भाइयों को एक साथ इंटरनेशनल मैचों में कई टीमों से कई बार खेलते हुए देखा होगा। पुरुष क्रिकेट में यह बहुत देखा जाता है लेकिन क्या आपने महिला क्रिकेट में देखा है कि दो बहने एक साथ इंटरनेशनल मैच खेली हों। आज हम आपको दो नही बल्कि तीन सगी बहनों के बारें में बताएंगे जिन्होंने इंटरनेशनल मैच में एक साथ मैच खेले हैं। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं। 

रिषिता राजिथ, रिनिता राजिथ और रितिका राजिथ

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की महिला क्रिकेट टीम में तीन महिला खिलाड़ी ऐसी हैं जोकि सगी बहने हैं। उनका नाम रिषिता राजिथ, रिनिता राजिथ और रितिका राजिथ है। इनतीनोंबहनोंको UAE की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। तीनों बहनो ने एक साथ एक ही टीम से खेलकर इतिहास रच दिया है। 

केरल की रहने वाली हैं तीनों बहने 

आपको बता दें कि रि रिषिता, रिनिता और रितिका एक ही घर में साथ-साथ पली-बढ़ी हैं। ये बहनें केरल के वायनाड की रहने वाली हैं। तीनों पिछले तीन सालों से UAE महिला क्रिकेट का हिस्सा हैं। 

UAE की तरफ बास्केटबॉल टीम में भी खेल चुकी हैं तीनों बहने 

आपको बता दें कि तीनों बहने पहले बैडमिंटन खेला करती थी। इसके अलावा वे पहले UAE बास्केटबॉल टीम का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

रिनिता और रिषिता दोनों ने 2016 में अंडर-11 कोझिकोड बास्केटबॉल टीम का भी प्रतिनिधित्व किया था।

कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद उन्होंने अपना ध्यान बैडमिंटन से क्रिकेट पर केंद्रित कर लिया। 

इन तीनों के पिता राजिथ खुद एक पूर्व क्रिकेटर हैं और 1980 के दशक में वायनाड जिला टीम के लिए खेल चुके हैं।

सबसे बड़ी बहन रितिका की उम्र 23 साल है, वह एएक प्राइवेट कंपनी में HR के रूप में काम करती हैं, दूसरी बहन 18 वर्षीय रिनिता हैं और तीसरी बहन 17 वर्षीय ऋषिता दोनों छात्राएँ हैं। वे तीनों ही ऑलराउंडर हैं। तीनों दाएं हाथ से मध्यम गति की गेंदबाजी करती हैं।

12 सितंबर 2024 को तीनों बहने जिम्बांबे के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में हिस्सा थी।