ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच का बयान, "ऑस्ट्रेलिया नहीं करेगा कोई टूर गेम पालिसी में कोई बदलाव"

Australia head coach remarks over practice match vs Ind test series news in Hindi

Australia head coach remarks over practice match vs Ind test series news in Hindi

फरवरी में भारत आने पर ऑस्ट्रेलिया अपनी विदेशी टेस्ट सीरीज़ से पहले अपने टूर पालिसी में कोई बदलाव नहीं करेगा। इसके बारे में ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच ने एंड्रू मैकडोनाल्ड ने दो टूक कही है। उन्होंने कहा कि वे अपने टूर पालिसी पर कायम रहेंगे।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया 2017 के बाद 6 सालों के अंतराल पर भारत का दौरा कर रही है। आइये जानते हैं कि क्या है ऑस्ट्रेलिया की टूर पालिसी जिससे ऑस्ट्रेलिया समझौता नहीं करना चाहता है। 


ऑस्ट्रेलिया की टूर गेम पालिसी क्या है?  


दरअसल ऑस्ट्रेलिया जब भी विदेश में कोई टेस्ट सीरीज खेलने जाता है तो टेस्ट मैच से पहले कोई प्रैक्टिस मैच नहीं खेलता है। इसलिए भारत दौरे पर आने पर वे कोई भी टूर मैच नहीं खेलने की अपनी नीति को जारी रखने के लिए तैयार है। ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए फ़रवरी में भारत का दौरा कर रहा है। 

ऑस्टेलिया ने पिछले साल मार्च के अंत में पाकिस्तान में अपनी सीरीज से पहले भी कोई टूर मैच नहीं खेला था। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर 1-0 से जीत हासिल की थी।

 

इस बारे में मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा है कि वे प्रैक्टिस मैच खेलने के बजाय अपनी परिस्थितियों में रचनात्मक होने की तलाश कर रहे हैं ताकि भारत में टीम इंडिया का सामना करने के लिए तैयारी की जा सके।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने उनके हवाले से कहा, "विदेशी दौरों पर जाने से पहले पिछली कुछ सीरीज में हमने कोई भी टूर गेम नहीं खेला है। हमें ऐसा लगता है कि हमें उस तरह के मैच प्रैक्टिस की जरूरत नहीं है। हम पहले मैच से लगभग एक हफ्ते पहले भारत जाने वाले हैं। तैयारी के लिहाज से हम ज्यादा देर दबाव नहीं डालना चाहते थे।"

कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने आगे बताया, "ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने मेलबर्न में एक कैम्प के दौरान खराब पिचों पर तैयारी की थी और पिछले साल अपने पाकिस्तान दौरे के लिए रावलपिंडी पहुंचने से ठीक एक हफ्ते पहले पहुंचे थे। वार्म-अप गेम खेलने और परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए बहुत जल्दी पहुंचने के बजाय मानसिक और शारीरिक ताजगी बनाए रखने पर ध्यान दिया जाएगा।"
 

उन्होंने आगे कहा, "हमें लगता है कि तैयार होने के लिए 7 दिन बहुत पर्याप्त होते हैं। बाकी चार टेस्ट मैचों की पूरी सीरीज के दौरान ताजगी बनाए रखने के लिए सात दिन का समय पर्याप्त है। ऐसा करने में हमें कुछ सफलता मिली, पाकिस्तान के दौरे को ही देख लो। हम अपनी कंडीशन में रहकर ही तैयारी कर सकते हैं। हमने मेलबर्न में पाकिस्तान के बिल्ड-अप के साथ इसे पहले भी किया है। हमें ऐसा लगता है कि बिना अभ्यास मैच के हम जितना संभव हो उतना अच्छा कर सकते हैं।"

यह भी पढ़ें: 

Indian Cricket Team Schedule 2023: कब, कहाँ और किससे भारत खेलेगा मैच

गौरतलब है कि ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 4 मैचों की यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है। पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया सबसे ऊपर है। अगर भारत टीम इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराती है तो ऐसी सम्भावना है कि जून में ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का दूसरा फाइनल होगा।

वहीँ अगर ऑस्ट्रेलिया भारत को एक भी मैच में हरा देता है तो भी वह फाइनल में पहुँच सकता है। वहीँ भारत को फाइनल में पहुँचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में मात देनी होगी।